ब्रह्मा कुमारिस कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम को माउंट आबू और अपने आसपास के क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा स्पेशल रिकग्निशन अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया | रेडियो मधुबन की ओर से स्टेशन प्रमुख बीके यशवंत, जयपुर वैशाली नगर सेवाकेंद्र से ब्रह्माकुमारी चंद्रकला दीदी और एनर्जी ऑडिटर केदार खामितकर ने यह अवार्ड प्राप्त किया l यह अवार्ड. संजय मल्होत्रा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी ऊर्जा विभाग राजस्थान सरकार, आर जी गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बी के दोषी चेयरमैन राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कारपोरेशन लिमिटेड RRECL के हस्तों से प्रदान किया गया |
यह भव्य कार्यक्रम राष्ट्रिय ऊर्जा संरक्षण दिवस [14-12-2017] के दिन जयपुर स्थित इंद्रलोक ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था | कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा किया गया था जिसमे में संपूर्ण राजस्थान से विभिन्न संस्थाओं व्यक्तियों सरकारी प्रतिष्ठानों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों हेतु सम्मानित किया गया l