National News
Transport & Travel Wing National Semiar “Journey of Success on the wheels of hope & Happiness”
चलें सफलता की यात्रा पर – ब्रह्माकुमार सुरेश भाई जी ।
समाज की सभी आवश्यक गतिविधियों को चलायमान रखने के साधन हैं -यातायात एवं परिवहन। चाहे खादय सामग्री हो चाहे यात्री अथवा अन्य सामग्रीयाॅ इन सभी को सुरक्षित एवं समय पर एक जगह से दूसरे जगह पहुॅचाने वाली सेवाओं का अपना महत्व हैं। यातायात एवं परिवहन की गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों के लिये इन सुविधाओं को समय पर प्रदान करना ही लक्ष्य होता हैं। संसाधनों की कमी, यात्रियों के व्यवहार एवं काम के असमान कार्य घण्टे जैसी बातें इनके जीवन में अनेकानेक समस्याएं लाती हैं, किन्तु समस्याओं के साथ सामंजस्य बना कर के कार्य करने और कुशलता पूर्वक अपने कर्तव्य को निभाने में राजयोग का प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता हैं। उक्त विचारी ब्रह्माकुमार सुरेश शर्मा माऊन्ट आबू मुख्यालय संयोजक, यातायात एवं परिवहन प्रभाग ब्रह्माकुमारीज़ ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कटंगा काॅलोनी सेवाकेन्द्र के द्वारा आयोजित एक दिवसीय यातायात एवं परिवहन राष्ट्रीय महासम्मेलन आशा एवं विश्वास के पहियों पर सफलता की यात्रा में व्यक्त कियें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर के ए के तिवारी जी , जनरल मैनेजर, व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर, रामतनु साहा जी, डायरेक्टर,एयरपोर्ट जबलपुर, डी पी एस राजपूत जी, एड एस पी, ट्रैफिक, जबलपुर,
ए के शुक्ला, वित्तीय सलाहकार, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, विजय कुमार तिवारी, डायरेक्टर टेकनिकल, म प्र पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, जबलपुर एवं सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु.विमला बहन जी ने किया।

इस कार्यक्रम में रेलवे, सड़क परिवहन, हवाई परिवहन एवं पर्यटन सेवाओं से जुड़े लगभग 300 व्यक्तियों के सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के अन्य वक्ता ब्रह्माकुमारी अनिता, इन्दौर जोनल संयोजक,यातायात एवं परिवहन प्रभाग ब्रह्माकुमारीज़ एवं ब्रह्माकुमारी कविता, मुम्बई ने अपने अनुभवी व्याख्यानों से उपस्थित लोगों को जीवन में सफलता के आवश्यक तरीके बतायें।
The post Transport & Travel Wing National Semiar “Journey of Success on the wheels of hope & Happiness” appeared first on Brahma Kumaris News and Events.
Source: BK News