Madhya Pradesh
Dhokheda M.P : Tree plantation Ek ped Ek Jindagi
ब्रह्माकुमारीज़ सोशियल एक्टिविटीज एवं दैनिक भास्कर के संयुक्त अभियान के तहत एक पेड़ एक जिंदगी हरित भारत स्वक्छ भारत के लक्ष्य को लेकर आज बरेली सेवाकेन्द्र के तत्वाधान में धोखेड़ा ग्राम में बृक्षारोपण कार्य जर्म किया गया इस सुअवसर पर डॉ. आर. के. सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान हेल्प, भ्राता गिर्जाकांत सिंह साडा वीर न्यूटीबर्ड उत्तर भारत मार्केटिंग हैड ,बीके जयंती बीके जाग्रति ,भ्राता लक्ष्मीनारायण जिला अध्यक्ष गौसेवा समिति,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।