News
Bharatpur :Tree plantation Brahmakumaris with Dainik Bhaskar
भरतपुर एक पेड़ एक जिंदगी दैनिक भास्कर एवं ब्रह्मा कुमारीज भरतपुर द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भ्राता गिरिराज अग्रवाल संपादक दैनिक भास्कर भ्राता प्रमोद कल्याण चीफ रिपोर्टर दैनिक भास्कर भ्राता आदर्श मधुकर वरिष्ठ संवाददाता एवं ब्रह्माकुमारी बबीता बहन ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहन ब्रह्माकुमारी पावन बहन के साथ भ्राता अमर सिंह जी उपस्थित रहे एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं ब्रह्मा वत्स उपस्थित रहे ओम शांति लगभग डेढ़ सौ वृक्ष लगाई गई