Connect with us

Uttar Pradesh

'Thought Lab' by Brahma Kumaris at Varanasi

Published

on

Varanasi, Uttar Pradesh: Brahma Kumaris and Rajayoga Education and Research Foundation’s Education wing has set up a ‘Thought Lab’ in collaboration with Kashi Hindu University at Varanasi. The Ayurveda Department of the university invited Brahma Kumaris to discuss about the lab project. The dean, director and professors came forward to interact and plan for the same.
Prof. BK Mukesh from Jaipur, BK Supriya from Shantivan, BK Taposhi from Sarnath, Lt.Gen. BK Vikas Kumar Chauhan from The Indian Army, BK Dr. Harendra and BK Vipin expressed their views on stress free lifestyle and the ‘Thought Lab’ on this occasion.
Dean Ayurveda Department . Prof. Yamini Bhushan Tripathi appreciated the services of Brahma Kumaris for the upliftment of the value system of mankind. She pointed out the transformative potential of the ‘Thought Lab’ in changing the lives of students as well as the teachers for the better. It was on the directive of the Central Human Resource Development ministry that the university had invited Brahma Kumaris for this project.
In Hindi:
शिक्षा प्रभाग द्वारा तैयार थट लैब प्रोजेक्ट के सन्दर्भ में हुई चर्चा आयुर्वेद विभाग के डीन एवं प्रोफेसर्स के साथ विद्यार्थियोंने दिखाई रूचि
वाराणसी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा सृजित थट लैब प्रोजेक्ट को लेकर संस्था के सदस्य वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंचे। विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग द्वारा आमन्त्रित किए जाने पर विश्वविद्यालय पहुंचे संस्था के सदस्यों ने आयुर्वेद विभाग के डीन, डायरेक्टर एवं प्रोफेसर्स के साथ थट लैब प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान उपस्थित आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर्स एवं विद्यार्थियों के सम्मुख शिक्षा विभाग के फैकल्टी जयपुर के प्रो. ब्र.कु. मुकेश भाई, शान्तिवन की ब्र.कु. सुप्रिया बहन, सारनाथ स्थित संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय की ब्र.कु. तापोशी बहन, भारतीय थल सेना के लेफ्टनेन्ट जनरल ब्र.कु. विकास कुमार चौहान, ब्र.कु. डा. हरेन्द्र भाई, वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. विपिन भाई आदि ने तनावमुक्त जीवनशेली, सकारात्मक जीवन एवं थट लैब के सम्बन्ध में प्रेजेण्टेशन देन के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए।
संस्था के सदस्यों के साथ हुई परिचर्चा में आयुर्वेद विभाग के डीन प्रो.यामिनी भूषण त्रिपाठी ने संस्था द्वारा मानव समाज के उत्थान एवं नैतिक जागृति हेतु उठाए जा रहे निःस्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हुए थट लैब से न केवल विद्यार्थी अपितु शेक्षिक जगत से सम्बद्ध लोगों के जीवन में अभुतपूर्व परिवर्तन लाए जाने की क्षमता होने का जिक्र किया।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर रानी सिंह जी ने विश्वविद्यालय पहुँचे ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों एवं शिक्षा विभाग के फैकल्टीज़ का स्वागत करने के साथ आपसी समन्वयक की भूमिका निभाई।
ज्ञात हो कि केन्द्रीय मानव संसाधन मन्त्रालय के आव्हान पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्यों को थट लैब प्रोजेक्ट के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी देने हेतु आमन्त्रित किया गया था।

Continue Reading

Recent Posts