Connect with us

Madhya Pradesh

Brahma Kumaris Felicitated with "Pride of India" Award

Published

on

Indore (Madhya Pradesh): Dr. BK Reena was felicitated with the “Pride of India” Award for her excellent social work by the World Book of Records, London, at a program organized at the Hotel Radisson in Indore. International music icon and Disco King Bappi Lehri presented this award to Dr. BK Reena. Many celebrities from India and abroad were present on the occasion.

In the felicitation ceremony Bappi Lehri and other dignitaries applauded the social services of the Brahma KumarisThe dignitaries praised the work being done by the Brahma Kumaris for mankind. Dr. BK Reena is the Co-ordinator of the Brahma Kumaris center in Gulmohar Colony, Bhopal, and is a motivational speaker and an active social worker for the last 25 years.

————————————————————————————————————————-
ब्रह्माकुमारिज संस्था भोपाल की बी.के डॉ रीना बहन प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित
भोपाल। समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए बी.के डॉ रीना बहन को प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड सम्मानित किया गया है। वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस लंदन की ओर से इंदौर में होटल रेडिसन में आयोजित गरिमामय समारोह में यह अवॉर्ड इंटरनेशनल म्यूजिक आइकॉन एवं डिस्को किंग बप्पी लहरी के हाथों दिया गया। जिसमें देश.विदेश में कई क्षेत्रों में बेहतर काम वाली नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में बप्पी लहरी एवं अन्य अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज एवं ईश्वरीय ज्ञान के बारे में भी चर्चा की। साथ ही ब्रह्माकुमारीज द्वारा दुनिया भर में की जा रही मानव सेवा की तारीफ की। उल्लेखनीय है कि डॉ रीना बहन ब्रह्माकुमारीज केंद्र गुलमोहर भोपाल की संचालिका हैैं। वे पिछले 25 साल से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इससे पहले भी उन्हें बेहतर समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। वे मोटीवेशन स्वीकर भी हैं। इसके लिए उन्हें डॉक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा जा चुका है। डॉ रीना बहन का प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित होने पर ब्रह्माकुमारीज परिवार एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है और संस्था में हर्ष का माहौल है।

Continue Reading

Recent Posts