Connect with us

Haryana

18th Annual Day Celebrations of Brahma Kumaris Om Shanti Retreat Centre

Published

on

Gurugram (Haryana): The 18th Annual Day of the Om Shanti Retreat Centre was celebrated in Gurugram by the Brahma Kumaris. Dadi Ratan Mohini, Joint Chief of Brahma Kumaris, and BK Shivani, International Motivator, were present on the occasion. Chief Guest Mrs. Madhu Acharya, Mayor of Gurugram, and Additional Police Commissioner Dr. Rishipal as Special Guest were present at the function.
The Annual Day was celebrated with great enthusiasm, pomp and show. As a significance a special 18-foot-long cake was prepared and powerful divine vibrations were transmitted to the whole World through Rajayoga Meditation.  Reading beautiful poetry, singing very melodious touching songs and performing graceful dances made the atmosphere lively. A memorable song in praise of ORC was composed and sung in Hindi, meaning “That beautiful Garden of Flowers, Lying in the Lap of loving Mother Nature, which is our Ambition, That’s what is our ORC.” All those present enjoyed the events heartily.
Mrs. Madhu Acharya stated that the Brahma Kumaris are transmitting vibrations of pure thoughts and striving to empower the minds of people. She said, “Purity of Minds alone can make our behaviour great and exemplary.” She then appealed to people to learn what is taught at the Brahma Kumaris and to adopt that in life. She said, “As much as we are rich in Spirituality and Moral Values, we become bold to face and solve the problems in life.”
Dr. Rishipal said, “The Brahma Kumaris are really performing the major task of transforming this World. In particular creating this Serenity at ORC, in the vicinity of the Capital Delhi, spreading the Divine Vibrations and making the surrounding atmosphere most Powerful”. He said, “Whenever I came here, I saw supernatural Softness in the faces and mannerism of Sisters, and the experience cannot be expressed in words.”
Revered Dadi Ratan Mohini, in her presiding speech said, “To realize Peace, it is necessary to know our Self identity. Celibacy is our true original quality.” She said, “As much can we stay in our pure State, so much it becomes easier to remain in Peace.”
BK Shivani in her inspirational talk said, “We must become the values Personified, then we can inspire others”. She said that we have to make entire World beautiful to live in. First we must elevate our own Traits, then only transformation of the World will become possible.
Narrating about the activities at ORC in detail, BK Asha, Director of ORC, said various Management programs are conducted at the behest of Government for their Higher Officials to improve skills.
BK Brij Mohan, Additional Chief of Brahma Kumaris said that the main object of this Organisation is to re-establish the superior society full of Peace, Prosperity and Happiness. He said that our India was once a Paradise, Satyug where Deities used to live. The same has now become the Hell, Kaliyug. It is to be rebuilt as Heaven.
The program was well attended by more than 5000 participants from across the world.
———————————————————————————————————————————————————–

बड़ी धूमधाम से मनाया गया ओआरसी का १८वां वार्षिकोत्सव
बह्माकुमारीज़ ला रही है लोगों के विचारों में शुद्धता – मधु आचार्य
ब्रह्माकुमारीज़ कर रही है विश्व परिवर्तन का श्रेष्ठ कार्य – ऋषिपाल
आत्मिक अनुभूति से ही होगा शान्ति का संचार- दादी रतन मोहिनी
संस्कार परिवर्तन से ही होगा संसार परिवर्तन- बी. के. शिवानी
ब्रह्माकुमारीज के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर ने आध्यात्मिक ऊर्जा की तंरगों को सारे विश्व में फैलाते हुए आज अपने १८ वेंं वर्ष में प्रवेश किया। ओआरसी का १८वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर १८ फिट लम्बा केक काटकर ओआरसी का जन्म-दिवस मनाया गया। गीत, नृत्य और कविता के द्वारा सभी ने खुशियां प्रकट की।  ओआरसी की १८ विशेताओं को बहुत ही सुंदर फूलों के माध्यम से व्यक्त  किया गया। कुदरत की गोद में जो बसता गुलिश्ता प्यारा, वो आशियां हमारा, ओआरसी हमारा गीत पर मार्मिक प्रस्तुति ने सबको भाव-विभोर कर दिया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गुरूग्राम की मेयर मधु आचार्य ने कहा कि संस्था लोगों के अंदर शुद्ध एवं श्रेष्ठ विचारों का संचार कर मन को शक्तिशाली बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मन की शुद्धि ही हमारे व्यवहार को श्रेष्ठ और आदर्श बनाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बताई जा रही शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं। जीवन जितना आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों से संपन्न  होगा, उतना ही समस्याओं से घबराने के बजाए हम निडर होकर उनका सामना करेेंगे।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त ऋषिपाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था वास्तव में विश्व परिवर्तन का श्रेष्ठ कार्य कर रही है। और उसमें भी विशेष राजधानी दिल्ली के समीप बना ये सुन्दर परिसर अपने आध्यात्मिक प्रकम्पनों से चारों ओर एक शक्तिशाली वातावरण निर्मित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी परिसर में आता हूँ तो मुझे यहाँ पर सभी के चेहरों से अलौकिकता, सौम्यता और शालीनता की झलक अनुभव होती है। जिसे में शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता।
इस अवसर पर विशेष रूप से माउन्ट आबू से पधारी संस्था की संयुक्त प्रशासिका दादी रतनमोहिनी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शान्ति की अनुभूति के लिए हमें स्वयं के वास्तविक स्वरूप को जानने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पवित्रता हमारा निज़ी गुण है। जितना हम अपने शुद्ध स्वरूप में स्थित होते हैं, उतना ही शान्ति की अनुभूति सहज ही होती है।
 इस अवसर पर बी.के. शिवानी ने अपने प्रेरक वक्तव्य से संबोधित करते हुए कहा कि हमें गुणों का स्वरूप बनकर दूसरों को प्रेरणा देनी है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ स्वयं के जीवन को ही सुन्दर नहीं बनाना बल्कि सारे विश्व को सुन्दर बनाना है। उन्होंने कहा कि जब हमारे संस्कारों में परिवर्तन आयेगा तब ही विश्व परिवर्तन होगा।
ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ने सेन्टर के द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ओआरसी में सरकार की तरफ से भी अधिकारियों के लिए अनेक मैनेजमेंट के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
संस्था के अतिरिक्त  महासचिव बी.के. बृजमोहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का असली उद्देश्य श्रेष्ठ समाज की पुन: स्थापना करना है। उन्होंने कहा कि यही भारत पहले स्वर्ग कहलाता था। जहाँ देवताएं निवास करते थे। लेकिन आज उन दैवी मूल्यों का ह्रास होने के कारण कलियुग बन गया है। फिर से उन्हीं मूल्यों की जागृति से सारे विश्व को सतयुग व स्वर्ग बनाना है। 
इस अवसर पर संस्था के कई अन्य वरिष्ठ भाई-बहनों ने भी अपनी शुभ-कामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में ५००० से भी अधिक लोगों ने शिरकत की।


Continue Reading

Recent Posts