Connect with us

Uncategorized

"Certificate of Appreciation" to Brahma Kumaris

Published

on

Jhojhu Kalan (Haryana): The Brahma Kumaris of Jhojhu Kalan Centre conducted a program on the topic “Positive World through Positive Thoughts” at Seth Kishanlal Temple, in which Rajyogini BK Usha from Mt. Abu, Rajasthan, was specially invited. BK Usha is an exponent in the Bhagvat Gita and Ramayana and an International Speaker on topics like Self Management, Personality Development and many such Value-based subjects. She said, “If we can rectify our thoughts, everything in our life starts getting better. Thoughts have a deep effect on the environment. Accordingly the atmosphere in the World is created, which affects our actions. Therefore we must always have Positive thoughts.” She said, “Leave bad habits and thinking negatively, imbibe values, and then our life starts emitting the fragrance of virtues.”
Mr. Vijay Kumar, the District Lead Bank Manager, said that thoughts have the Power to Transform the World. He said, “We must have Positive Thoughts because they enhance the inner energy of the Soul which can be used for the all-round development of Society”.
Centre in-Charge of Jhonjhukalan BK Vasudha welcomed everyone, saying that by having Pure Thoughts, our Attitudes, Looks and Actions become Nobler. This can create a Golden Society.
Mr. Rajendra Kumar, President of Rural Development Society, gave the Certificate of Appreciation to BK Usha and said that the arrival of such a Spiritual Goddess in our Rural Area is our Great Fortune.
A BK Brother from Mt. Abu who is famous in the country for singing in both a male and a female tone, rendered devotional songs and intoxicated the audience with divine melodies.
Enchanting the gathering with their dance performance, Kumari Bhawani, Khushi and Kumar Vansh won the hearts of all.
Sarpanch Mr. Dalveer Gandhi said that the BK Sisters are serving Society selflessly with true love, dedication and sacrifice which can surely transform the present World into a Golden Aged one. He extended a vote of thanks to all the participants and the organisers.
Students of the Sri Ram Public School Badhad Chamber of Commerce, Kadma, and the Rambas Arya Senior Secondary School welcomed the people with a skillful performance by their Scout Band.
In Hindi:
कादमा(हरियाणा):–हमने अपने विचारों को ठीक कर लिया तो सबकुछ दुरूस्त होना आरंभ हो जाएगा, इसके लिए हम रोज अपने संकल्प को श्रेष्ठ बनाए। ये उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के
तत्वावधान में कस्बा झोझू कलां स्थित सेठ किशनलाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम” सुविचार से सुनहरा संसार “में माउंट आबू राजस्थान से पधारी अंतर्राष्ट्रीय स्व प्रबंधन व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञा गीता व रामायण प्रवचनकर्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ऊषा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे विचार वायुमंडल में जाकर वैसी ही सृष्टि का निर्माण करते हैं, वैसे ही हमारे कर्म बन जाते है, इसलिए सदा सकारात्मक विचार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बुरी आदतों व विचारों को छोड कर सुविचारों को जीवन में धारण करते जाओ तब हमारा जीवन मूल्यों से महकने लगेगा। मोटिवेशनल स्पीकर ऊषा दीदी ने कहा कि हमे अपने भाईचारे को कायम रखना है तो व्यर्थ को समाप्त कर समर्थ संकल्प करो तब जीवन खुशियों से महकने लगेगा। अपने मन को सुमन बनाओं और संगति को सदसंगति में रखो। उन्होंने कहा कि चार तरह के विचार आते है सकारात्मक, नकारात्मक, अनावश्यक और व्यर्थ। इनमें से हम सकारात्मक विचारों को जीवन में धारण करेंगे तो हमारी उर्जा बचेगी। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि सोच से ही सृष्टि बदलती है, इसलिए हमारा चिंतन सकारात्मक होना चाहिए क्योंकि इससे आंतरिक उर्जा का विकास होता है जिसका प्रयोग समाज उत्थान में कर सर्वांगिण विकास को पाया जा सकता है। झोझू कलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने स्वागत करते हुए कहा कि शुद्ध संकल्प से ही हमारी दृष्टि, वृति, कृति श्रेष्ठ बनती है, इससे ही हमारा समाज स्वर्णिम बन सकता है। ग्रामीण विकास मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने अभिनंदन पत्र प्रदान करते हुए कहा कि ऐसी अध्यात्म की देवी का ग्रामीण क्षेत्र में आना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। देश भर में मेल फिमेल की आवाज में गाने के लिए प्रसिद्ध माउंट
आबू से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार ने अध्यात्मिक एवं दिव्य गीतों से सबको विभोर कर दिया। कुमारी भवानी, वंशिका, खुशी व कुमार वंश ने नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। सरपंच दलबीर गांधी ने सबका आभार व्यक्त करते
हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहने निस्वार्थ, सच्ची लगन व तपस्या के बल पर सेवा कर रही है जिससे अवश्य ही हमारा समाज, संसार सुनहरा होगा। बाढडा व्यापार मंडल, श्रीराम पब्लिक स्कूल कान्हडा, ग्राम पंचायत कादमा व
रामबास सहित आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल झोझू कलां के स्काउटस ने सभी का स्वागत बैंड की मनमोहक धुनों से किया। इस अवसर पर झोझू कलां पूर्व सरपंच राजेश सांगवान, समाज सेवी सुरेश पहलवान, ओमप्रकाश परमार, मैनेजर ईश्वर, अमित जाखड, डां देवेंद्र वर्मा, रामकिशन श्योराण, विकास बीडीसी, रविंद्र आर्य, बिशन सिंह आर्य सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण भाई बहन उपस्थित थे।

Continue Reading

Recent Posts