Bhilai
Brahma Kumaris Bhilai Celebrate 'UN International Week of Science and Peace'
Bhilai: Celebrating the ‘United Nations International Week of Science and Peace,’ the Brahma Kumaris and the Talpuri Association conducted a program on the topic ‘Aao janein man ki shanti ka vigyan (Let us find the science of peace of mind)’ at Block A, Talpuri Club House, in the Talpuri International Colony.
The program was inaugurated with lamp lighting by Brahma Kumari Sisters and members of Association. In her opening speech, BK Asha, Director of Bhilai centres, said that we need to hold best wishes for all. Children of the Divine Group presented a mesmerizing Dance ‘Kaise karoon ujiyara’ (How to bring light).
The Chief Speaker, BK Prachi, Senior Rajayoga Teacher, talking about the ‘Science of Peace of Mind,’ said that peace is our nature rather than anger. A human being sitting on the earth is controlling the satellites in the universe but is not able to control the thoughts flowing through his mind. It is important to have knowledge today, be it of science or spirituality. Where the heights of science finish, the heights of spirituality begin. Each action is controlled by the mind, for example, we say, ‘today I do not feel like doing this’, or ‘I do not feel like eating it’. We get entangled in various problems due to the anxious mind. It is very important to understand the mind. Talking about peace, she said, Peace does not mean to make the thoughts zero, rather, pure thoughts make the mind peaceful. When the pressure of thoughts increases in the mind, it bursts out in the form of anger. These aspects were explained through the ‘Water Experiment’ of Dr. Emoto.
BK Poshan sang a song and filled everyone with enthusiasm. The Chief dignitaries present were B.P. Nayak, Sanjay Srivastava, Vikas Kulkarni, Dr. P.K. Rai, Sangeeta Srivastava, Madhu Singh Gupta, Mithilesh Kumar, and Girivar Singh. The stage was beautifully co-ordinated by BK Madhuri.
In Hindi:
यूनाइटेड नेशन इंटरनेशनल वीक ऑफ साइन्स एंड पीस के अंतर्गत ‘आओ जानें मन की शांति का विज्ञान’ कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ एवं तालपुरी असोशिएशन द्वारा ए ब्लॉक, क्लब हाउस तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में आयोजित किया गया।
भिलाई सेवकेंद्रों की निदेशिका, ब्रह्मा कुमारी आशा ने अपने आशीर्वचन में कहा की आज हमें स्वयं के प्रति शुभ भावना रखनी है। सर्वप्रथम सभी असोशिएशन के सदस्यों और ब्रह्मा कुमारी बहनों ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। डीवाइन ग्रुप के बच्चों ने हृदय स्पर्शी ‘कैसे करूँ उजियारा’ नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
मुख्य वक्ता, वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी प्राची ने ‘मन की शांति का विज्ञान’ के बारे में अपने उद्बोधन में कहा की शांति मेरा स्वभाव है न की क्रोध करना। धरती पर बैठा मानव अन्तरिक्ष के उपग्रह को कंट्रोल कर रहा है लेकिन अपने मन के विचारों को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। हमारे जीवन में ज्ञान का होना आवश्यक है चाहे विज्ञान का चाहे आध्यातम का। जहां विज्ञान की ऊँचाइयाँ खतम होती हैं वहाँ आध्यात्म का ज्ञान शुरू हो जाता है। हमारे जीवन के हर कर्म को मन कंट्रोल करता है, हम कहते हैं की हमारा मन आज खराब है या खाने का मन नहीं है। अशांत मन के कारण हम समस्या में उलझ जाते हैं। मन को समझना आज हमारे लिए आवश्यक है। आपने शांति के बारे में बताते हुये कहा की विचार शून्य होना शांति नहीं बल्कि शुद्ध विचारों से मन शांत होता है। मन के अंदर विचारों का प्रैशर बढ़ता है तो क्रोध के रूप में फटता है। इन बातों को डॉक्टर इमोटों के वॉटर एक्सपरिमेंट के पावर पॉइंट के माध्यम से समझाया गया।
ब्रह्मा कुमारी पोषण ने ‘उठो जगत के वास्ते, बुला रहे हैं रास्ते’ गीत गाकर सभी को उमंग उत्साह से भर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी पी नायक, संजय श्रीवासत्व, विकास कुलकर्णी, डॉ पी के राय, संगीता श्रीवास्तव, मधु सिंह गुप्ता, मिथिलेश कुमार, गिरवार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सुंदर मंच संचालन ब्रह्मा कुमारी माधुरी ने किया। इस कार्यक्रम में तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी एवं भिलाई के गणमान्य नागरिकों ने लाभ लिया।