Connect with us

Madhya Pradesh

Free Medical Counselling Camp by Brahma Kumaris in Gwalior

Published

on

Hundreds of people took advantage of a Free Medical Counselling Camp organised by the Brahma Kumaris of Gwalior.  Free Medical consultation and Medicines were distributed in the Camp. More than 200 Patients took benefit from this camp.
To give treatment, from Gaur Nursing Home, Dr. Pukhraj Gaur (Bone and Joints specialist) and from Ma Kanakeshwri Hospital, Dr. Nirmala Kanchan (Gynaecologist) were present. Jugal Guptha, Rajendra Kumar Mangal, and Madan Mohan Gupta helped in distributing the Medicines.
Lashkar centre in charge BK Adarsha giving her best wishes said that the Brahma Kumaris of the Bhagani Centre “Raj yoga Education and Research Foundation” will conduct this free camp every month so that many could take care of their health, since the lifestyle of many people is unhealthy, due to which they are facing different health hazards. If everyone wakes up early in the morning, does meditation, and exercises, then he can remain healthy for a long time. However if anyone is unhealthy for some reason, then he might have to consult the Doctor every now and then. For any poor people who may not be able to take advice of a Doctor, the Institution every month with the help of Specialist Doctors, in Meghavani center, will hold the Camp where any person of the city could take benefit.

नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयाँ वितरण शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर में लगभग 200 मरीजों ने लाभ लिया जिसमे चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ नि:शुल्क दवाईयाँ भी वितरित की गयी I परामर्श देने के लिए गौड़ नर्सिंग होम से डॉ. पुखराज गौड़(हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) तथा माँ कनकेश्वरी हॉस्पिटल से डॉ. निर्मला कंचन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थी I वहीं शिविर में जुगल गुप्ता, राजेंद्र कुमार मंगल ,मदन मोहन गुप्ता ने अपने सहयोग से दवाईयाँ वितरित की I इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज लश्कर सेवाकेंद्र संचालिका बीके आदर्श दीदी ने सभी को इस कैंप के लिए अपनी शुभकामनायें दीं और बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान भगनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा हर महीने यह नि:शुल्क कैंप लगाया जा रहा है जिससे कि अनेकानेक लोग शिविर के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकेंI क्योकि आज हर व्यक्ति की दिनचर्या अस्त व्यस्त है जिसकी वजह से अनेकानेक बीमारियों का सामना लोगो को करना पड़ रहा है | यदि हर व्यक्ति सुबह जल्दी जागे मैडिटेशन करे, व्यायाम करे, सात्विक भोजन करे तो वह अधिक समय तक स्वस्थ्य रह सकता है | फिर भी यदि कोई किसी कारण से अस्वस्थ्य होता है तो समय प्रति समय डॉक्टर कि सलाह लेते रहे जो लोग किसी भी कारण से डॉक्टर से सलाह नहीं ले पाते है तो उनके लिए संस्थान के द्वारा प्रति माह अलग अलग फील्ड में विशेषज्ञ डॉक्टर के सहयोग से माधवगंज सेंटर में कैंप लगाये जा रहे है उसका लाभ शहर का कोई भी व्यक्ति ले सकता है |

Continue Reading

Recent Posts