Uttar Pradesh
Navratri Festival Celebrations by Brahma Kumaris, Ghaziabad
The Brahma Kumaris of Loni Ankur Vihar in Ghaziabad arranged a live show of the nine forms of Durga on Jindal Road during Navratri for the public. Daily after raising the curtain the guests gave the camphor light ovation to all the Goddesses and the program was commenced.
BK Rekha, Ankur Vihar DLF Centre in charge, spoke about these Goddesses, explaining how they received this Deityhood and from where they received those Divine Powers. Can we also become like them? She said, “By shedding all our evil traits and inner weaknesses with the regular practice of Raja Yoga meditation, we too can make our lives peaceful and happier. Thus we too can become worthy of worship like these Goddesses.” All the guests heartily greeted the Brahma Kumaris with their best wishes and said that the services rendered by them are very much needed by the Society.
On this occasion along with BK Rekha, BK Geeta and BK Sunitha, there were the former Deputy Mayor Smt. Usha Shastry; Smt. Ranjita Dhama, Loni Municipal Chairman; Mr. Manoj Dhama, Development Chairman, Loni; Karawalnagar Municipal Councilor Mr. Satpal Master; Ankur Vihar, councilor and District Minister, Nisha Singh BJP; BK Sunita from Sitaram Baazar; Mr. Durgesh Kumar Singh, CO; Mr. Umesh Kumar Pandey, SHO, Loni; Mr. Manish Thakur, RWA; DLF P. Stn. in Charge Mr. Sharad Kumar; Mr. Nandkishor Gurjar, Loni MLA; Mr. Suresh Kanak, Big Store RWA President SLF; Mr. Prasantkumar, BJP President, Balaramnagar; BK Premlata Kiran, Ganga Vihar; and BK Shalu, Shastry Park. Many other honorable persons and residents of the town also enjoyed the colorful Live Show.
अंकुर विहार में जिंदल रोड पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा एक आध्यात्मिक चेतन्य देवियों की झांकी एवम् नवरात्रे महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिनांक 14 /10/18 और कार्यक्रम की समाप्ति 18/ 10/18 को हुई कार्यक्रम की शुरुआत चैतन्य देवियों के दर्शन और उनकी आरती अतिथि द्वारा की गई बी.के. रेखा दीदी ने बताया देवियां देवी कैसे बनी इनमें इतनी शक्ति कहां से आई। और क्या हम भी इनके जैसे बन सकते हैं दीदी ने इस विषय पर भी प्रकाश डाला। कि राजयोग के सतत अभ्यास से हम अपने अवगुणों या बुराइयों को दूर करके हम भी अपने जीवन को शांत और सुखी बना सकते हैं और देवियों जैसा बन सकते हैं। सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज को बधाइयां दी ।और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्व विद्यालय जो यह कार्य कर रहा है इसकी समाज को बहुत ही अधिक आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी. के. गीता दीदी, बी. के. रेखा दीदी, बी. के. सुनीता दीदी,पूर्व डिप्टी मेयर उषा शास्त्री,लोनी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा, लोनी विकास पुरुष चेयरमैन मनोज धामा, निगम पार्षद सतपाल मास्टरजी करावल नगर,अंकुर विहार पार्षद जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी निशा सिंह, बी. के. सुनीता सीताराम बाजार, सीओ दुर्गेश कुमार सिंह,उमेश कुमार पाण्डेय एस एच ओ लोनी,मनीष ठाकुर आरडब्लूए, डीएलएफ चौकी इंचार्ज शरद कुमार, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर , सुरेश भाई कनक बिग स्टोर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एसएलएफ, प्रशांत कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम नगर, बी. के. प्रेमलता दीदी,बी. के. किरण गंगा विहार, बी. के. शालू शास्त्री पार्क, बी. के. रेखा दीदी अंकुर विहार डीएलएफ, और बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष आदि मौजूद रहे।