Connect with us

Haryana

"Door to Happiness through Blessings" event by Brahma Kumaris of Kadma

Published

on

Kadma (Haryana): “Seeing the changing life style, it’s necessary to make our mind strong. Only by this our happiness stays permanently,” stated Rajyogini BK Kavitha who came from Chandigarh during the “Door to Thousandfold Happiness through Blessings” held at the Brahma Kumaris Kadma branch in Haryana.
She said that where blessings work there is no tiredness and we will always stay in happiness, as a mother gives her blessings to her child and moves forward. She said that by blessings we can overcome deadly diseases. In the event, Special Guest from “Haryana women wing” Indu Yadav said the Brahma Kumaris institution is a door to blessings which gives lessons to cultivate and make our life happy.
Mahathma Prempuri said to all that in life you have to cultivate spiritualism. Center Incharge of Kadma BK Vasuda welcoming all, said we lead a happy life by filling ourselves with spiritual character and powers.
IMC chairman Brahma Kumar Shivkanth Sharma giving his gratitude said we claim blessings from the Supreme through our true hearts which makes our lives successful. Kumari Vanshika  presented a welcome dance.
In Hindi:
बदलती हुई जीवन शैली को देखते हुए मन को धैर्यवान बनाने की आवश्यकता है, इससे ही हमारी खुशी स्थाई रह सकती है। ये उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में आयोजित खुशियां हजार दुआओं के द्वार में चंडीगढ़ से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जहां दुआएं काम करती है वहां हम थकते नहीं सदा खुश रहते हैं जैसे एक मां अपने बच्चें को सदा दुआएं देकर आगे बढाती है। उन्होंने कहा कि दुआओं से हम गंभीर से गंभीर बीमारी पर भी जीत पा सकते हैं। आयोजन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत कर रही हरियाणा महिला आयोग सदस्य इंदू यादव ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था है ही दुआओं का द्वार जिनकी शिक्षाओं को धारण कर जीवन खुशनुमा बन जाता है। महात्मा प्रेमपुरी ने सभी को जीवन में अध्यात्म को अपनाने पर बल दिया। सेवा केंद्र प्रभारी वसुधा बहन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम आध्यात्मिक गुण व शक्तियों के बल पर जीवन को खुशियों से भरपूर कर सकते हैं। आईएमसी क्राउन चेयरमैन ब्रह्माकुमार शिवकांत शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सच्चे मन से परमात्मा की दुआएं प्राप्त कर जीवन को सफल बना सकते हैं। कुमारी वंशिका ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

 

Continue Reading

Recent Posts