Connect with us

Haryana

"Save the Girl and Empower Her" Program by Brahma Kumaris of Kadma

Published

on

Kadma (Haryana): Daughters can change the direction of the society by retaining spiritual values in life, and empowering themselves. This was stated by BK Kavitha, who came from Chandigarh in the programme held by the Brahma Kumaris in the village of Rambas, in the Kadma district, during the program “Save the Girl, Empower Her”. The program was inaugurated by BK Kavitha; BK Vasuda, Deputy Health Minister; Sanjay Gupta, Women and Child Development Minister; Geetha Saharan, Road Safety Officer Praveen; Vikas BDC, and the village heads who lighted the lamps.
Honoring the newly born 20 Daughters and their Mothers in the year 2017, BK Kavitha said, we should not discriminate between a Son and a Daughter; Daughters’ contribution in any area is huge in today’s world. She shared that Ishwar Chand Vidya Sagar, in the British rule, said, that his women were educated, fearless, which is why they ruled for a long time.  When women become empowered like Queen Lakshmi Bhai, Kalpana Chawla, Geetha, Vinesh Phogat, etc, rejuvenation of our society will occur.
Women and Child Development Minister Geetha Saharan said that, the campaign held by the Brahma Kumaris “Save the Girl Child and Empower Her” has a lot of spiritual contribution because where there is spirituality, success is always there. She gave information about many government plans and projects related to Women and Daughters.
Chandrapal Sangwan, Chairman of the District Convenor and the Market Committee, said that we can save the society only if we save Daughters. Road Safety Officer Praveen gave information about the Durga Shakthi app to everyone.
Medical Officer Dr. Sanjay Guptha said that, to empower the society with spiritual power, the Brahma Kumaris are playing a major role. BK Vasuda, welcoming all, said that the “Save the Girl Child and Empower Her” campaign will be conducted in all the villages of Juju kala kand.
Market committee Board member Ramnivas Pichopa and yoga teacher Surendra Arya said that Daughters are the establishers of the future generation. During the program the Brahma Kumaris centre in the Rambas area opened an account in the Post office, “Sukanya smruthi scheme” for the newly born Girl child and Passbooks were also distributed. On behalf of the Village, the Brahma Kumaris Sisters and all the special guests were honoured with a Turban and Shawl. Panchayath committee member Vikas and Ashok Sharma expressed gratitude to all.
_______________________________________________________________________
कादमा(हरियाणा):–बेटियां आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में धारण कर स्वयं को सशक्त बना समाज की दिशा बदल सकती हैं यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में रामबास गांव में आयोजित कार्यक्रम “बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ” मे चंडीगढ़ से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता बहन ने व्यक्त किए ।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी कविता, ब्रह्माकुमारी वसुधा, उप चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी गीता साहरण, सड़क सुरक्षा अधिकारी प्रवीण,विकास बीडीसी व गांव के मोजेज व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। वर्ष 2017 में  जन्मी 20 बेटियों व  उनकी माताओं को  सम्मानित करते हुए ब्रह्माकुमारी कविता बहन ने कहा कि हमें बेटा – बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियों का योगदान बहुत बड़ा है ।उन्होंने कहा की ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने कहा है अंग्रेज शासन में उनकी औरतें पढ़ी-लिखी निर्भीक थी तभी उन्होंने लंबे समय तक राज –किया जब हमारी नारी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ,कल्पना चावला, गीता, विनेश फोगाट इत्यादि जैसी सशक्त बनेगी तो समाज की कायाकल्प ही बदल जाएगी ।महिला बाल विकास अधिकारी गीता सहारण ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था का बेटी बचाओ सशक्त बनाओ अभियान में बड़ा योगदान है क्योंकि जहां अध्यात्म है वहां सफलता हुई पड़ी है। उन्होंने महिला व बेटियों से संबंधी अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी । बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ के जिला संयोजक व मार्केट कमेटी के चेयरमैन चंद्रपाल सांगवान ने कहा कि बेटियों को बचाएंगे तभी हम समाज बचा पाएंगे। सड़क सुरक्षा अधिकारी प्रवीण ने सभी को दुर्गा शक्ति एप की जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय गुप्ता ने समाज को अध्यात्म  के बल से सशक्त बनाने पर  ब्रह्माकुमारी संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की ।कादमा–झोझू कलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने स्वागत करते हुए कहा कि बेटी बचाओ सशक्त बनाओ अभियान झोझूकलां खंड के विभिन्न गांव में नियमित रूप से चलाया जाएगा। मार्केट कमेटी बोर्ड के सदस्य रामनिवास पिचोपा व योग शिक्षक सुरेंद्र आर्य ने बेटियों को भावी पीढ़ी का निर्माता कहा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज पाठशाला रामबास की तरफ से नव जन्मी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत डाकघर में खाता खुलवा कर पासबुक भी वितरित की गई। गांव की तरफ से  ब्रह्माकुमारी बहनों व सभी विशिष्ट अतिथियों का  पगड़ी  व शॉल पहनाकर  सम्मान किया । पंचायत समिति सदस्य विकास व अशोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमीर सिंह लांबा, अमरचंद ,सूबेदार हवा सिंह,डॉक्टर अभय, विनोद ढिल्लों, जयवीर सहरावत, मास्टर गुणपाल, जयनारायण पंच ,दलवीर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Continue Reading

Recent Posts