Connect with us

Shantivan

Mount Abu Rakhi: धूमधाम से मनाया गया रक्षाबन्धन का त्यौहार

Published

on


हर भाई हर एक बहन की रक्षा का ले संकल्प लें – दादी
आबू रोड, 26 अगस्त, निसं। रक्षाबन्धन का त्योहार पवित्र त्यौहार है। समाज में किसी भी बहन के लिए अपवित्र दृष्टि, वृत्ति और कृत्ति के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। रक्षाबन्धन के दिन हर भाई हर एक बहन की रक्षा का संकल्प लें। उक्त विचार ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में आयेाजित कार्यक्रम में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि केवल एक भाई बहन की रक्षा नहीं बल्कि जितनी भी बहनें है सबकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। वहीं बहनों को भी हर एक भाई से सभी बहनों के प्रति शुद्ध दृष्टि और वृत्ति रखते हुए पवित्रता का पालन करने का संकल्प कराना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि हमारे समाज में अश्लीलता की जो प्रवृत्तिया पनप रही है वह खतरनाक है। इससे हर बहन की अस्मिता को खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में यह पर्व केवल धागों का नहीं बल्कि पवित्र संकल्पों और बचन का है। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल, कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी समेत कई लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर दादी ने संस्थान के वरिष्ठ भाई बहनों को राखी बांधी तथा व्याप्त बुराईयों से मुक्ति का संकल्प कराया। रक्षाबन्धन के पर्व पर पुलिस थाने, स्कूलों, कालेजों, व्यापारियों, राजनीतिज्ञों को भी राखी बांधी गयी।

Continue Reading

Recent Posts