Connect with us

Shantivan

Foundation Laying Ceremony of 1MW PV Solar Power Plant by Chief of Brahma Kumaris

Published

on

Rajyogini Dadi Janki, Chief of the Brahma Kumaris, and Dadi Ishu, Joint Chief of the Brahma Kumaris, performed a “Foundation Laying Ceremony” (Bhoomi pujan) of 1 MW PV Solar plot, at the India One Solar plant, near Shantivan, Abu Road. BK Lalit, C.A, BK Sudhir, BK Jaysimha, Mr. Manish Kumar, Director of Samhita Technology, and his other team members were present at the program.

On this auspicious occasion, Dadi Janki gave blessings, saying that Whatever God makes us do, we see that success follows dancing it. By the inspiration of Respected BK Nirwair, General Secretary of the Brahma Kumaris and BK Brijmohan, 1 MW, a new PV Solar Plant, was established. This was an important step on the path of Clean and Green Energy Production. The aim is to complete this project in just two months and supply electricity.

राजयोगिनी, आदरणीय दादी जानकी जी (मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज) एवं ईशू दादी जी (संयुक्त मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज) के कर-कमलों से ब्रह्माकुमारीज के इंडिया वन सोलार प्लांट के नजदीक 1MW PV सोलार प्लांट का भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में बी.के. CA. ललित भाई, बी.के. सुधीर भाई, बी.के. जयसिम्हा भाई, मनीष कुमार (डायरेक्टर, संहिता टेक्नोलाजी) सहित अनेक टीम मेम्बर्स उपस्थित रहे. दादी जानकी जी ने इस शुभ अवसर पर वरदान देते हुए कहा कि जो कुछ बाबा कराता है, हम देखते हैं कि उसमें सफलता नाचती-नाचती आती है.

आदरणीय निर्वैर भाई जी एवं बृजमोहन भाई जी की शुभ प्रेरणा से यह 1 MW का नया PV सोलार प्लांट स्थापित कर रहे हैं. ब्रह्माकुमारीज के द्वारा क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी उत्पादन करने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को मात्र दो मास में पूरा करके बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

Continue Reading

Recent Posts