In a conference held at Gyanshikhar in Indore, BK Shivani, International Motivational Speaker addressed the doctors present in large numbers on the topic “Healing the Healer.” She said that we all need happiness, appreciation, and contentment. This is what others want from us too, and this asking from others is not the sign of a royal soul. When we don’t get these things from others, we tend to get upset, create disrespect, tension and other emotions. As a result life becomes filled with tension instead of happiness. The occupation of a doctor is of charity because a doctor also grants good health to the patient. A doctor also has a very respectful position in the society. She said it is time for the doctors to heal disease and not just treat it. Hospitals should now become hubs of positive energy, like the temple, where the doctors themselves are in a state of positive energy. This environment of positivity will develop a mutual belief and trust, ending fear within the self, patient and his family.
Mr. Suresh Oberoi, famous Bollywood actor, sharing his experience, said that I had almost all the bad traits like anger, ego and a fightful attitude. But by listening daily to Godly Knowledge, I transformed completely. He earnestly gave all the credit to the Brahma Kumaris morning Murli class for this transformation, and also thanked BK Shivani for her support and guidance. He said now meditation is not a choice but a need in my life.
अब समय है कि चिकित्सक बीमारी को ट्रीट नहीं करे वरन उन्हें ‘हील’ करे । अस्पताल अब मंदिर की तरह सकारात्मक ऊर्जा के केन्द्र बने जहां चिकित्सक स्वयं भी सकारात्मक ऊर्जा की स्थिति में हो । यह सकारात्मकता का वातावरण आपके तथा मरीज और उनके परिजनों में मौजूद भय को समाप्त करते हुए आपसी विष्वास तथा भरोसे में बदलता जायेगा और महिमा और यष पहले की तरह पूज्य हो जायेगा ।
आज ज्ञानषिखर के सभाग्रह में ’’हीलींग द हीलर’’ विषय पर बडी संख्या में उपस्थित डाक्टर्स को संबोधित करते हुए अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बी. के.
शिवानी
ने कहा कि हमें दूसरों से प्रषंसा, सुख ,खुषी, संतुष्टता चाहिये । यही सब दूसरों को भी चाहिए सब एक दूसरे से यही चाहते हैं – यह सब एक रॉयल आत्मा की यह निषानी नहीं है। यदि यह सब नहीं मिलता है तब नाराजगी , असम्मान, तनाव आदि पैदा होता है। इससे जीवन खुषी से भरा हुआ न होकर तनाव से भरा रहता है।
उन्होने कहॉ कि डाक्टरी पेषा दान की प्रवृत्ति का पेषा है । क्योंकि डाक्टर हमेषा बीमार व्यक्तियों को अच्छे स्वास्थ का दान करता है । डाक्टर समाज में बहुत ही सम्मान जनक स्थान रखता है । अतः उच्च विचारों आचरण से युक्त व्यक्तित्व वाला हो ।
षिवानी दीदी ने कहॉ कि डाक्टर फीजीकल इन्फेक्षन के साथ -साथ इमोषनल इन्फेक्षन का भी ध्यान रखें । इन्फेक्षन नहीं हो इसके लिए हाथों की धुलाई करते हैं। इसी तरह भावात्मक रूप से स्वस्थ रहने के लिये मन को अषुध्द विचारों से दूर करे और अपने पर ध्यान दें।
इससे पूर्व प्रसिध्द सिने अभिनेता सुरेष ओबेराय ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि लगभग सभी बुराईयां मुझमें थी – गुस्सा, अंहकार, झगडालू प्रवृत्ति आदि पर ये सभी बुराईयां परमात्मा का ज्ञान रोज- रोज सुनकर मैं बदल गया । इस सबका श्रेय ईमानदारी से स्वीकार करता हूॅं कि ब्रह्माकुमारीज की रोज सुबह की क्लास जिसे मुरली क्लास कहते हैं, से बदल गया है । इसमें षिवानी बहन की मदद, मार्गदर्षन रहा है । मेडिटेषन आज अब चुनाव नहीं रहा हैं । अब यह मेरी जरूरत हैं।