टोल्फा (TOLFA) की चिल्ड्रन वर्क बुक का विमोचन

अजमेर: ट्री ऑफ लाइफ फॉर एनीमल्स (टोल्फा) Tree of Life for Animals (TOLFA) द्वारा स्कूली बच्चों को जानवरों के व्यवहार से अवगत कराने के लिए तैयार की गई “चिल्ड्रन वर्कबुक’ आैर सीडी का शनिवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने विमोचन किया। इस वर्कबुक का जिलेभर की 200 स्कूलों में निशुल्क वितरण किया जाएगा, जबकि सीडी में 8 मिनट का वीडियो सभी स्कूलों में दिखाया जाएगा। यह वर्कबुक 6 साल से 12 साल तक के स्कूली बच्चों को जानवरों से बर्ताव करने के तरीके सिखाने में कारगर साबित होगी।
इस वीडियो में पशुप्रेम आैर पशुओं के प्रति किए जाने वाले व्यवहार को दर्शाया गया है। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पशुओं के प्रति हमारी संवेदनशीलता हमारे इंसान होने की तस्दीक करती है। उन्होंने कहा कि टोल्फा की फाउंडर रिचैल राइट का जानवरों के प्रति सेवाभाव वाकई तारीफ-ए-काबिल है। इस मौके पर उनके साथ टोल्फा की फाउंडर रिचैल राइट, अजमेर धोलाभाटा सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बी के योगिनी बहन आैर एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. सुजैन सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Source: ajmer_News