Connect with us

Rajasthan

​​अजमेर वैल्यू एजुकेशन सेंटर में पांच दिवसीय समाज सेवा शिविर

Published

on

 
​​अजमेर वैल्यू एजुकेशन सेंटर में पांच दिवसीय समाज सेवा शिविर

 
​​​​अजमेर​: ​​प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विधालय के ​​​​​​अजमेर वैल्यू एजुकेशन सेंटर नवाब का बेडा पर मंगलवार को पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एव समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया​​ । ​
शिविर का प्रारंभ राजयोगनी शांता बहन, बी के सुनिता, बी के अंकिता,माहेश्वरी गोस्वामी (हरी सुन्दर बालिका स्कूल की प्रिंसिपल),कमला गोकलानी(सचिव),मंजीत कौर (प्रिंसिपल सर्वानंद स्कूल आशा गंज)ने द्वीप् प्रज्जवलन कर किया । पूर्व में हरी सुन्दर स्कूल की बालिकाओ ने बैंड बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शुरुआत सरस्वती वंदना की गई​​ ।
दीदी शांता ने कहा क़ि समाज की सेवा करने के लिये आत्म बल की जरुरत है जो राजयोग से प्राप्त की जा सकती है। इस कार्यकम में हरी सुन्दर बालिका स्कूल आशा गंज की सैकड़ो कन्याओ ने भाग लिया। बी के सुनिता ने राजयोग का अभ्यास कराया।
ajmer  ajmer2  ajmer3  ajmer4
 
ajmer5  ajmer6  ajmer7
Source: ajmer_News
 

Continue Reading

Recent Posts