Connect with us

Nepal

Vice President of Nepal awarded "Lions Century Award" to Brahma Kumaris, Pokhara, Nepal

Published

on

Rajyogini Brahma Kumari Parinita was honored with “Lions Century Award” by Nanda Bahadur Pun,Honorable Vice President of Nepal. Baburam Kunwar, Governor of Province 4, Prithvi Subba Gurung, Chief Minister of Province 4, Man Bahadur GC, Mayor of Pokhara Lekhnath Metropolitan City etc. were present at the event. Manju Devi Gurung, Deputy Mayor of Pokhara congratulated BK Parinita for being awarded.
On the occasion of completion of hundred years of Service of Lions Club International in Nepal, 100 people from all over Nepal who made special unique contributions in different sectors like Social Service, culture, art, literature, medicine, science, politics etc. were selected to award “Lions Century Award”.

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परिणीता लायन्स् शताब्दी सम्मान द्वारा विभुषित
लायन्स् क्लब अन्तराष्ट्रिय की एक सौ वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर नेपाल के सभी लायन्स् कल्बों की तरफ से डिस्ट्रिक्ट ३२५ बी १ नेपाल की आयोजना में पोखरा में शतवार्षिकी कार्यक्रम भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुवा । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की दौरान देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले एक सौ व्यक्तित्वों को ” रथारोहण के साथ नागरिक अभिनन्दन” समारोह पर सम्माननीय उपराष्ट्रपति श्री नन्दबहादुर पुन पासाङ जी की बाहुली से “दर्शन और सकारात्मक सामाजिक जागरण” की क्षेत्र पर दिए हुए अतुलनीय योगदानों की कदर स्मरण स्वरुप ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवम् राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र नेपाल की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परिणीता बहन जी को लायन्स् शताब्दी सम्मान द्वारा विभुषित किया गया ।
1a, 1b राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परिणीता बहन को लायन्स् शताब्दी सम्मान से विभुषित करते हुए सम्माननीय उपराष्ट्रपति नन्दबहादुर पुन, प्रदेश न. ४ के माननीय गवर्नर बाबुराम कुँवर, मुख्यमन्त्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ्, महानगर के मेयर मानबहादुर जी.सी., लायन्स् कल्बों की तरफ से डिस्ट्रिक्ट ३२५ बी १ के गवर्नर धनराज आचार्य
2 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परिणीता बहन जी को अभिनन्दन करते हुए महानगर के उप मेयर मन्जु देवी गुरुङ्, साथ में महिला उत्थान के लिए कार्यरत समाजसेवी लक्की क्षेत्री, ब्रह्माकुमारी शोभा बहन

Continue Reading

Recent Posts