Dr Nand Kishore Garg, Former MLA, Delhi was the Chief Guest in Holi Sneh Milan Programme organised by Brahma Kumaris at Jassore Kheri in which more than one thousand people participated on 26th Feb, 2018. Dadi Rukmani blessed the function and BK Bharat Bhushan from Panipat explained the spiritual meaning of “Holi” The meaning of Holi was illustrated with a Script.
Other distinguished guests were Sri Ummed Singh Deshpal (Head, 12 Khap Dulheda), Sri Anil Kumar, Head Kheri Jassore, Sri Paramanand of Devi Mandir Committee, Sri Anil Ex – Block member, Advocate Sri Narayan Singh, Mrs.Ushaji and many social workers of the area were present.
BK Anjali, BK Vinita, BK Renu, BK Surendra, BK Sandeep and hundreds of Brothers and sisters from nearby villages present in the function.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से गांव जसौर खेड़ी में होली पर्व के उपलक्ष में ‘होली स्नेह मिलन” पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर पानीपत के ब्रह्माकुमारीज के संचालक राजयोगी ब्रह्माकुमार भारत भूषण भाई जी पधारे !कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिल्ली डॉ नंदकिशोर गर्ग, श्री उम्मेद सिंह देसवाल (परधान 12 खाप दुल्हेड़ा, (प्रधान जिला झज्जर नंबरदार एसोसियन, श्री अनिल कुमार (प्रधान खेड़ी जसौर )श्री परमानंद (कमेटी देवी मंदिर) श्री जयनारायण (पूर्व सरपंच जसौर खेड़ी )श्री प्रमोद (पूर्व ब्लाक समित सदस्य )वकील श्री नारायण सिंह, समाजसेवी श्री विजेंद्र देशवाल ,समाजसेवी रणधीरसिंह, श्री परमजीत (चेयरमैन जिला परिषद) संस्था प्रभारी बहन अंजलि,बहन विनीता, बहन रेनू बहन अमृता ,भाई सुरेंद्र ,भाई संदीप सहित सैकड़ों भाई–बहनों मौजूद रहे
ब्रह्माकुमार भारत भूषण भाई जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि होली एक पवित्र त्यौहार है होली पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि होली अर्थात पवित्रता , मनुष्य को जीवन में सद विचारों की पवित्रता को धारण करना ही सच्ची होली मनाना है हो ली अर्थात जो बीत गया उसे भूल कर आगे बढ़ना, होली अर्थात आत्मा परमात्मा की हो ली सद्गुणों के रंग में रंग कर हम सच्चे होली बना सकते हैं बहुत सुंदर नाटक द्वारा भी होली का अर्थ बताया गया विजय भाई ने बहुत सुंदर गीत भी सुनाएं