Connect with us

Haryana

Thousands took benefit from 82nd Shiv Jayanti Celebrations at Bahadurgarh, Haryana

Published

on

Thousands of people took benefit from 82nd Trimurti Shiv Jayanti Program held at Sitaram Mandir in Maandoti organised by Brahma Kumaris at Bahadurgarh center. Shri Bhup Singh, Shri Satpal, Ramesh Rati and brothers and sisters from 55 villages participated in the event of Shivratri. B.K.Jagroop bhai  was the main speaker and B.K.Vijay Bhai was the singer in the program.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मांडोठी गांव के दादा सीताराम मंदिर में विशाल कार्यक्रम का
आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री भूप सिंह (प्रधान दलाल खाप 84 , श्री सतपाल(
प्रधान ग्राम पंचायत संघ हरियाणा), समाजसेवी अशोक गुप्ता ,भ्राता कैप्टन मान सिंह दलाल ,समाजसेवी टेनी प्रधान ,
समाज सेवी वीरेंद्र पहलवान ,समाजसेवी थान सिंह( पूर्व पंच मांडोठी) रमेश राठी (समाजसेवी ) , पार्षद नीना राठी साहित
बहादुरगढ़ के आसपास के 55 गांव से हजारों भाई बहनों शामिल हुए lकार्यक्रम में संस्था की ओर से दिल्ली के कृष्णा
नगर से राजयोगी ब्रह्माकुमार जगरूप भाई जी , करनाल से गीतकार भ्राता विजय भाई जी भी पधारें l ब्रह्माकुमार
जगरूप भाई ने शिवरात्रि का संदेश देते हुए कहा कि शिवरात्रि के दिन भगत उपवास करते हैं ,शिव भगवान प्रसन्न हो परंतु
जब तक मनुष्य इन विकारों को त्याग कर आत्मिक स्मृति को जगाने का जागरण नहीं करता तब तक शिव भगवान
प्रसन्न नहीं होते lशिवरात्रि का अर्थ है अंधकार मिटा कर प्रकाश देने वाली रात्रि परमात्मा शिव कलियुगरूपी रात्रि के समय
अवतरित होकर नईदुनिया सतयुग का निर्माण कर रहे हैं इसके पश्चात गीतकार विजय भाई ने शिव महिमा के गीतों द्वारा
भगवान शिव याद में भाव विभोर कर दियाl इस मौके पर शिव पिता के ज्योति बिंदु शिव का ध्वज लहराया गया और
शिव संदेश देते हुए गुब्बारे भी उड़ाए गए l साथ साथ कुमारी में गीत “शिव अनादि है शिव अनंत “के गीत पर नृत्य
प्रस्तुति दी l सत्य की खोज नाटक द्वारा शिव संदेश भी दिया गया l बहन अंजलि ने सभी उपस्थित गणों को शिवरात्रि
की शुभकामना देते हुए सौगात भेंट की lबहन रेनू और बहन अमृता ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था की सेवाओं से मु
अवगत कराया l सभी उपस्थित गणों ने संस्था की खूब सराहना कर धन्यवाद दिया
 

Continue Reading

Recent Posts