Corona News
Korba (CG) – ब्रह्माकुमारी संस्थान ने 10 क्वींटल चावल जिला प्रशासन को सौंपी
कोरबा, 26 अप्रैल: जिला प्रशासन की अपील पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने 10 क्वींटल चावल प्रदान किया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमन्द लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा सके।
आज गेरवा घाट तुलसी नगर स्थित ऊर्जा पार्क में क्षेत्रीय प्रशासिका ब्रह्माकुमारी रुकमणी दीदी ने सभी खाद्यान्न सामग्री के साथ हेल्प ऑन व्हील की गाड़ी को शिवध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी, लीना बहन ,पूजा बहन और ब्रह्माकुमार मनहरण भाई,रोहित भाई उपस्थित थे।