Connect with us

Corona News

Bahadurgarh – ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मुख्यमंत्री (हरियाणा) कोरोना राहत कोष के लिए 1 लाख रुपया का चेक दिया गया

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय बहादुरगढ़ की संचालिका राजयोगिनी बी.के. अंजली दीदी द्वारा कोरोना राहत कोष में दिया 1 लाख का चेक
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बहादुरगढ़ (हरियाणा) द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा कोष में कोरोना राहत कोष के लिए रुपया 100,000/- का चेक एस डी एम तरुण कुमार पवारिया (बहादुरगढ़) को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंजली दीदी सेवा केंद्र इंचार्ज बहादुरगढ़ . ब्रह्मा कुमारी विनीता दीदी, ब्रह्मा कुमारी रेणु दीदी के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अंजली दीदी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की इस लड़ाई में हमारी पूरी संस्था व् हम से जुड़ा हुआ प्रत्येक किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है । हम जल्द ही इस महामारी से विजय पाने में कामयाब होंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। एस डी एम श्री तरुण कुमार पवारिया ,बहादुरगढ़ ने इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया ।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार स्टूडेंट पुलिस कैडेट झज्जर वह अन्य पुलिसकर्मी भाइयों का जनता की निस्वार्थ सेवा करने पर बहुत आभार व्यक्त किया l
इस अवसर पर बी.के. संदीप सिंघल, बी.के.सुरेंद्र, बी.के. रामफल, बीके रविंद्र गुप्ता, बीके श्री भगवान, बीके सतीश, बीके नवीन व् अन्य गणमान्य लोगो की उपस्तिथि में दान की राशि का चेक सौपा गया । इस अवसर पर सोशल डिस्टन्सिंग का व् मास्क का खास ख्याल रखा गया ।

Recent Posts