Corona News
ब्रह्माकुमारीज़ पानीपत ने डॉक्टर्स एवं पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
इसी प्रकार बस स्टैंड नाक़ा, असन्ध, रोड चौंकी नाक़ा , मतलौडा स्टैंड अड्डा नाक़ा पर अथक सेवा पर उपस्थित भ्राता जय भगवान, सब इन्सपेक्टर,पुलिस, Mr. अमित कुमार, हवालदार, पुलिस, पानीपत, Mr. सुरेंदर कुमार, ASI, पुलिस पानीपत को एवं लगभग 25 पुलिस कांसटेबल को भी सम्मानित किया गया।
जिला पानीपत को अत्यधिक मेहनत कर सम्पूर्ण पानीपत जिले को कोरोना मुक्त बनाने वाली बहन हेमलता, IAS , उपायुक्त, पानीपत, एवं बहन मनीषा, IPS, पुलिस अधीक्षक, पानीपत को ब्रह्माकुमारीज़, पानीपत ने उनके योगदान के लिए उन्हें ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज सेवा संस्था जान सेवा दाल के सेवाधारिओ को भी सम्मानित किया गया।