Madhya Pradesh
Rewa panch matha : Tree plantation Ek ped Ek Jindagi
ओम शांति मेरा भारत हरित भारत स्वच्छ भारत समृद्ध भारत महा अभियान के तहत आज जगत गुरु शंकराचार्य आदि जगद्गुरु शंकराचार्य की पांचवी पीठ “पंच मठ धाम ” में आज रक्षा रोपण का कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी ने विजय शंकर जी महाराज और ब्रह्मा कुमारी संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका बिजी निर्मला बहन जी मुख्य रूप से रही ।इसके साथ ही वहां की वरिष्ठ ट्रस्टी श्री विवेक पांडे, अनुराग द्विवेदी एवं बीके प्रकाश तथा इंजीनियर साधु प्रसाद इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके साथ साथ संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थी स्टाफ और पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।