Alirajpur, Madhya Pradesh: World Peace Day was observed by the Brahma Kumaris of Alirajpur on the 50th Year of Brahma Baba’s Ascension Day. The program was commenced with the chant of Om Dhwani (sound), in the memory of beloved Brahma Baba, and lighting the lamps by the guests.
On this occasion the newly elected MLA, Mr. Mukesh Patel, was honoured by the Brahma Kumaris. He said, “I am not an MLA, I am your younger brother. I shall be ever grateful to BK Madhuri and all for your regard given to me. I will readily make myself available as and when I am offered a chance to serve your cause. The tireless efforts you are investing for Spirituality and World Peace is praiseworthy.”
Mr. Om Prakash Rathore, earlier Councillor, said that the services rendered by the Brahma Kumaris for a long time in the Alirajpur area are showing positive signals of improvement in Society. He said that the peace experienced on coming here is beyond words to describe.
BK Madhuri, Centre in-Charge, in her sweet welcome address shared about Dada Lekhraj Kriplani, later named as Brahma by God Father SHIVA, the Founder of the Brahma Kumaris, his Personality, Activities, and about the Aim of this Godly University — all briefly and clearly. Then she offered gifts to the Guests.
BK Chini performed a welcome dance and won the hearts of the participants. BK Arjun rendered a melodious welcome song that enchanted the MLA Mr. Mukesh Patel so much that he removed his turban and adorned it on the crown of BK Arjun.
Mr. Avinash Vaghela was also honoured by BK Madhuri with a Godly gift for anchoring the entire program so attractively. Mr. Arun Gehlot offered a Vote of Thanks to an assembly of more than 500 people. This was then followed by lunch offered to God, called Brahma Bhojan.
—————————————————————————————————————————
अलीराजपुर :- 18 जनवरी 2019 प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 50वी पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व शान्ति दिवस मनाते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अलीराजपुर में नवनिर्वाचित विधायक मुकेश पटेल का सम्मान समारोह का शुभारंभ ॐ शांति के उदघोष के बाद बाबा की याद व द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
अपने सम्मान से अभिभूत हो विधायक पटेल ने कहा मैं विधायक नही आपका छोटा भाई हूँ, आज माधुरी दीदी ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं सदैव आभारी रहूंगा, आप जब जब भी मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेंगे मैं दौड़ा चला आऊंगा। संस्था द्वारा अध्यात्म व विश्व शांति के लिए किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है।
मंचासीन पूर्व पार्षद श्री ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि संस्था द्वारा लम्बे समय से अलीराजपुर क्षेत्र में जो कार्य किये जा रहे हैं, वो निश्चित रूप में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। यहां आकर जो शांति प्राप्त होती है, उसे शब्दो मे बता पाना सम्भव नही। इसके पूर्व ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने विधायक पटेल व श्री राठौर का सम्मान करते हुए दादा लेखराज जी जो कि बाद में ब्रह्मा बाबा स्वरूप हुए के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था की स्थापना, उद्देश्य आदि के बारे मे बताया तथा अतिथियों को सौगात भेट की ।
चीनी बहन ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को आनन्दमय बनाया तो मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर अर्जुन भाई ने विधायक को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने अपनी पगड़ी अर्जुन के सर पर रख दी। कार्यक्रम के संचालन से प्रभावित हो माधुरी दीदी द्वारा संचालक अविनाश वाघेला का सम्मान करते हुए सौगात भेट की। आभार श्री अरुण गेहलोत ने किया | हीत में 500 से ज्यादा भाई बहने उपस्थित थे |
अन्त में सभी भाई बहनों को ब्रह्मा भोजन स्वीकार कराया |