Connect with us

Madhya Pradesh

“The Golden World” Program in Rajgarh, Madhya Pradesh

Published

on

Rajgarh, Madhya Pradesh: The Brahma Kumaris Centre of Rajgarh in Madhya Pradesh arranged a special program, Shivashish, with the theme “The Golden World.” Area Co-ordinator, BK Hemalata, Indore Zone, was the Chief Guest. She said, “In order to receive respect we must first give respect to others because giving itself is receiving. We must be sweet in our speech and lend happiness to all.” In this connection she quoted God’s versions from the Bhagvatgita: “leaving all bodily traits surrender to Me, I will liberate you from all the sins.”
The function was commenced with the lighting of lamps by BK Hemalata, BK Anita, the Transport Wing Coordinator; the Rajgarh Centre in charge BK Madhu; Mr. Rashid Jameel Khan, Congress Party Chief Secretary; Mona Susthani, State President of Dhakad Society; former Congress District President, Mr. Ramchandra Dangi; Mr. George Thoppil, the Principal of Rajeshwari School; Mr. Vikas Singh, Superintendent of the Jail; Mr. Akhilesh Srivastav, Senior Scientist, Agricultural Science Centre, and many other dignitaries of the City.
A dance playlet of a conversation between Sri Krishna and Arjuna was enacted. Small children presented lovely dances to entertain the audience.
All the Speakers extended their best wishes and praised the Brahma Kumaris for their selfless social services. BK Anita conducted a collective Raja Yoga meditation with a commentary to guide the gathering to an experience of deep inner peace.
A cake cutting was done by the guests on this occasion. Lastly Mr. Chandrakant Tripathi, Senior Advocate of the former Municipal Chairman Mrs. Namrata Vijaya Vargeeya of Biaora presented shawls to all the Guests who were honored with Godly Gifts.
In Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ ने आध्यात्मिक ज्ञानोदय द्वारा स्वर्णिम संसार   थीम के अंतर्गत संस्था की 37 वी वर्षगांठ पर विशेष रूप से शिवाशीष कार्यक्रम का आयोजन किया गया  ।  इस अवसर पर मुख्य रूप से इंदौर जोन से पधारी मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बाल ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी हेमलता दीदी अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि हमें सम्मान की इच्छा ना रखते हुए दूसरों को सम्मान देना है क्योंकि सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है हमें सब के साथ मीठा बोलना है सबको सुख देना है साथ ही साथ उन्होंने पापों से मुक्त होने के लिए श्रीमद भगवत गीता का प्रसंग बताते  हुए कहा कि  देह के सब धर्मों को त्याग एक मेरी शरण में आ जाओ तो मैं तुम्हें सभी पापों से मुक्त कर दूंगा|
    संस्था की  37 वी वर्षगांठ पर आयोजित “शिवाशीष “कार्यक्रम का उद्घाटन इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी हेमलता दीदी ,ट्रांसपोर्ट विंग की कोआर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अनीता दीदी, राजगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी मधु दीदी  ,कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राशिद जमील  ,धाकड़ समाज कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सुस्तानी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र  दांगी,  राजेश्वरी स्कूल के प्रिंसिपल जॉर्ज थोप्पिल, विकास सिंह जेल अधीक्षक,कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिलेश श्रीवास्तव तथा नगर के वरिष्ठ नागरिको ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन  किया|
कार्यक्रम में कृष्ण अर्जुन गीता संवाद नृत्य नाटिका प्रस्तुत की  ,साथ ही साथ सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं अर्पित की|
राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अनीता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री द्वारा बहन गहन शांति की अनुभूति कराई |
बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा समा बांधा, केक कटिंग कर संस्था कि 37 वीं  वर्षगांठ मनाई गई |संस्था द्वारा अतिथियों को  ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया ।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय ब्यावरा के वरिष्ठ एडवोकेट चंद्रकांत त्रिपाठी ने शॉल  औढाकर सम्मान किया ।
Continue Reading

Recent Posts