Chhatisgarh
Practice Elevated Thoughts … Message for a "Happy New Year"
Rajim, Navapara, Chhattisgarh: On the eve of the New Year, a program was organised at the Brahma Kumaris Center in Navapara Rajim which was addressed by BK Narayan as the keynote speaker from Indore. In his address, he said that despite consuming good food, our health does not restore, but deteriorates due to the presence of anxiety, stress and fear. RajaYoga Meditation teaches us to embed deeply in our mind, thoughts that give us energy. Illustrating this with an example, he said that when we consider ourselves capable of a certain work, our energies increase, however, by thinking the opposite, our bodies receive depleted energy sources. If we understand this game of energy, he said, then we can stay healthy without needing to spend any money on health. In this new year, we must aim to increase the energy of our resolutions and to enter the year with power to create a new era, he shared.
BK Maakhan of Om Shanti Retreat Center, Gurgaon, said that vibrations are of great importance in our lives and to lead a happy life, our thinking will have to be great too. For this, he said, along with earning money, we must also earn blessings, for only then will we experience inner peace and strength.
Center Director BK Pushpa said that by becoming addicted to the small screens of our mobile phones, we are destroying our internal powers and peace. She said that by spending our complete time there, we are getting farther away from our near and dear ones, which has become the cause of stress in our lives. She advocated renouncing our egos and keeping our mutual relations sweet, beginning with the self first.
The celebrations concluded with a cake-cutting ceremony and the resolve to begin each day of the new year with a great thought. The practice of Raja Yoga was also taught to the public.
——————————————————————————————————————————————————————————–
श्रेष्ठ विचारों से नए वर्ष को खुशनुमा बनाएं राजिम ,नवापारा , छत्तीसगढ़,नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नवापारा राजिम सेवा केंद्र पर शहरवासियों के लिए स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें इंदौर से पधारे मुख्य वक्ता ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम चिंता ,तनाव ,डर के साथ भोजन करते हैं उसके कारण अच्छा भोजन करने के बावजूद भी स्वास्थ्य ठीक होने के बजाय बिगड़ता जा रहा है। राजयोग मेडिटेशन हमें शिक्षा देता है कि अपने मन में गहरे से उन विचारों को स्थान दो जो आपको ऊर्जा प्रदान करें ।जैसे आपने कहा कि मैं यह काम करने में समर्थ हूं वैसे आपकी ऊर्जा बढ़ जाती है लेकिन जैसे आपने कहा मैं बीमार हूं तो उसी समय आपके मन में वह बीमारी की ऊर्जा प्रवाहित होने लग जाएगी ।यह उर्जा का खेल हम समझ जाए तो बिना खर्च आप स्वस्थ रह सकते हैं। इस नव वर्ष में इन संकल्पों की उर्जा को बढ़ाएं और एक नई शक्ति के साथ नव वर्ष में प्रवेश कर नए युग का निर्माण करें। ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुड़गांव से पधारे ब्रह्माकुमार माखन भाई ने कहा कि हमारे जीवन में वाइब्रेशंस का बहुत महत्व है जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हमारी सोच को महान बनाना होगा ।इसके लिए धन के साथ साथ दुआएं कमाए तभी हम आंतरिक शांति व शक्ति प्राप्त कर पाएंगे ।सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी पुष्पा बहन ने कहा कि आज का इंसान छोटी सी स्क्रीन का आदी हो चुका है इतना छोटा सा मोबाइल हमारी आंतरिक शक्तियों व शांति को नष्ट कर रहा है ।सारा समय मोबाइल पर बिताने से हम एक दो से दूर होते जा रहे हैं जो हमारे जीवन के तनाव का कारण बन गया है। हम अपने अहंकार को त्याग आपसी संबंधों को मधुर बनाए रखें उसमें पहले स्वयं से शुरुआत करें ।अंत में सभी ने मिलकर केक काटा व नव वर्ष में प्रत्येक दिन की शुरुआत श्रेष्ठ विचार से करने का संकल्प व प्रतिज्ञा की ।अंत में योगाभ्यास कराया गया ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन ।