Connect with us

Haryana

Golden World Through Good Thoughts: Public Event by Brahma Kumaris

Published

on

Kadma (Haryana): A “Golden World Through Good Thoughts” event was organized by the Brahma Kumaris in Kadma at the Seth Kishanlal Temple.
The Keynote speaker on the occasion, BK Usha, the International Self Manangement and Personality Development expert and a Speaker on the Bhagwad Gita and the Ramayana, said, “If we fix the quality of our thoughts, everything around us will begin to settle. Our thoughts create the atmosphere around us. We must quit bad habits and thoughts and create good thoughts which shall make our life fragrant with values. In order to maintain brotherhood, we need to create positive thoughts and keep good company. Positive thoughts save our energy.”
Vijay Kumar, District Bank Manager, said that “thoughts change the creation, hence we need to be optimistic which shall empower us internally. This internal power shall bring about holistic development of the society.”
BK Vasudha, Jhonjhu Kalan Centre in-charge said, “Pure thoughts elevate our vision, attitude and actions. This can transform our society into a Golden world.”
Rajendra Kumar, President, Rural Development Society, presenting the Letter of Greetings, said, “It is a matter of great pride that such a spiritual soul has arrived in our village.”
Dalbir Gandhi, Sarpanch, expressing gratitude, said, “Brahma Kumari sisters are serving the society selflessly, with true passion and power of spirituality, which shall certainly transform our society into a Golden world.”
Rajayogi Brahma Kumar, a famous singer from Mount Abu, who can sing in both male and female voices, presented a melodious spiritual song. Bhavani, Vanshika, Khushi and Vansh presented a mesmerizing dance. The guests were welcomed by the welcome band of scouts of Badhda Traders Association, Sri Ram Public School, Gram Panchayat Kadma and Arya Senior Secondary School, Jhonjhu Kalan.
At this event, Rajesh Sagwan, former Sarpanch of Jhonjhu Kalan; Suresh (Wrestler); Social Worker, Om Prakash Parmar; Ishwar, Manager; Amit Jakhar; Dr. Devendra Verma; RamKishan Suraan; Vikas, B.D.C; Ravindra Arya; Bishan Singh Arya and thousands of villagers were present.
In Hindi:
कादमा(हरियाणा):–हमने अपने विचारों को ठीक कर लिया तो सबकुछ दुरूस्त होना आरंभ हो जाएगा, इसके लिए हम रोज अपने संकल्प को श्रेष्ठ बनाए। ये उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में कस्बा झोझू कलां स्थित सेठ किशनलाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम “सुविचार से सुनहरा संसार” में माउंट आबू राजस्थान से पधारी अंतर्राष्ट्रीय स्व प्रबंधन व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञा गीता व रामायण प्रवचनकर्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ऊषा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे विचार वायुमंडल में जाकर वैसी ही सृष्टि का निर्माण करते हैं, वैसे ही हमारे कर्म बन जाते है, इसलिए सदा सकारात्मक विचार होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बुरी आदतों व विचारों को छोड कर सुविचारों को  जीवन में धारण करते जाओ तब हमारा जीवन मूल्यों से महकने लगेगा। मोटिवेशनल स्पीकर ऊषा दीदी ने कहा कि हमे अपने भाईचारे को कायम रखना है तो व्यर्थ को समाप्त कर समर्थ संकल्प करो तब जीवन खुशियों से महकने लगेगा। अपने मन को सुमन बनाओं और संगति को सदसंगति में रखो। उन्होंने कहा कि चार तरह के विचार आते है सकारात्मक, नकारात्मक, अनावश्यक और व्यर्थ। इनमें से हम सकारात्मक विचारों को जीवन में धारण करेंगे तो हमारी उर्जा बचेगी। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि सोच से ही सृष्टि बदलती है, इसलिए हमारा चिंतन सकारात्मक होना चाहिए क्योंकि इससे आंतरिक उर्जा का विकास होता है जिसका प्रयोग समाज उत्थान में कर सर्वांगिण विकास को पाया जा सकता है। झोझू कलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने स्वागत करते हुए कहा कि शुद्ध संकल्प से ही हमारी दृष्टि, वृति, कृति श्रेष्ठ बनती है, इससे ही हमारा समाज स्वर्णिम बन सकता है। ग्रामीण विकास मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने अभिनंदन पत्र प्रदान करते हुए कहा कि ऐसी अध्यात्म की देवी का ग्रामीण क्षेत्र में आना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। देश भर में मेल फिमेल की आवाज में गाने के लिए प्रसिद्ध माउंट आबू से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार ने अध्यात्मिक एवं दिव्य गीतों से सबको विभोर कर दिया। कुमारी भवानी, वंशिका, खुशी व कुमार वंश ने नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। सरपंच दलबीर गांधी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहने निस्वार्थ, सच्ची लगन व तपस्या के बल पर सेवा कर रही है जिससे अवश्य ही हमारा समाज, संसार सुनहरा होगा। बाढडा व्यापार मंडल, श्रीराम पब्लिक स्कूल कान्हडा, ग्राम पंचायत कादमा व रामबास सहित आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल झोझू कलां के स्काउटस ने सभी का स्वागत बैंड की मनमोहक धुनों से किया। इस अवसर पर झोझू कलां पूर्व सरपंच राजेश सांगवान, समाज सेवी सुरेश पहलवान, ओमप्रकाश परमार, मैनेजर ईश्वर, अमित जाखड, डां देवेंद्र वर्मा, रामकिशन श्योराण, विकास बीडीसी, रविंद्र आर्य, बिशन सिंह आर्य सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण भाई बहन उपस्थित थे।

Continue Reading

Recent Posts