Connect with us

Haryana

Brahma Kumaris Light up Gita Jayanti Celebrations

Published

on

Faridabad (Haryana): A three-day program was organized and celebrated by the Haryana local administration as part of the Gita Jayanti Festival in Sector 12, at the Hooda Convention Center in Faridabad. Stalls of various social institutions were installed during the festival, in which the Brahma Kumaris were invited to participate at the administrative level. Apart from this, a seminar was also organized on topics related to the Bhagavad Gita, in which BK Poonam shared that the soul is an infinite energy in itself; when we recognize ourselves as a soul and connect to the Supreme Soul, we experience efficiency in our workspaces, along with the awakening of our original qualities as well as divinity in our sanskaars.

The stall by the Brahma Kumaris was the highlight of the festival, and was observed by various dignitaries from the city including the Cabinet Minister of Haryana, Mr. Vipul Goyal; the Commissioner, Mr. Anupama; the Deputy Commissioner, Mr. Atul Kumar; the Additional Deputy Commissioner, Mr. Jatinder Dahiya; the City Magistrate, Ms. Balina; the Sub Divisional Magistrate of Faridabad Mr. Satbir Mann, and the Sub Divisional Magistrate of Balbaggarh, Shri Rajesh Kumar, along with various administrative officials. They praised the pictorial exhibition set up at the stall and were afterwards given Godly gifts.

Apart from this, noted poet Deepak Gupta, Faridabad Chief of ISKCON; Mr. Prabhat Shukla, District Education Officer; Mrs. Satinder Kaur, and Professor M. P. Singh, etc., also observed the festivities.

—————————————————————————————————————–

हरियाणा प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज की धूम
हरियाणा में मनाये गए गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत 3 दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन की और से फरीदाबाद के सेक्टर 12  हुडा कन्वेंशन सेंटर में 16 से  18 december 2018  तक मनाया गया। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के स्टाल लगाए गए  जिसमे ब्रह्माकुमारीज को भी प्रशासनिक स्तर पर निमंत्रण दिया गया  जिसमें गीता सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा गीता सम्बंधित विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी पूनम ने कहा कि आत्मा स्वयं में एक अनंत  ऊर्जा है और जब हम स्वयं को आत्मा निश्चय कर निराकार परमात्मा को याद करते हैं तभी कार्यक्षेत्र में हमारी कार्यकुशलता बढ़ती है।आत्मा के मूल गुण जागृत होते हैं तथा संस्कार दैवी बनते हैं।
 
ब्रह्माकुमारीज़ का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसका  शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अवलोकन किया। जिसमें हरियाणा  के कैबिनेट मिनिस्टर श्री विपुल गोयल, कमिश्नर जी अनुपमा, उपायुक्त श्री अतुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त श्री जतिंदर दहिया, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री बलिना, फरीदाबाद के सब डिविशनल मजिस्ट्रेट श्री सतबीर मान,बल्लबगढ़ के एस डी एम श्री राजेश कुमार इत्यादि प्रशासनिक अधिकारीयों ने चित्र प्रदर्शनी  की प्रशंसा की तथा तत्पश्चात सभी को ईश्वरीय सौगात भी दी गई ।
 
इसके अलावा प्रसिद्ध कवि दीपक गुप्ता, इस्कॉन के फरीदाबाद प्रमुख श्री प्रभात शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर श्रीमती सतिन्दर कौर, प्रोफेसर एम पी सिंह आदि ने भी अवलोकन किया।
Continue Reading

Recent Posts