Uttar Pradesh
Brahma Kumaris Inspire the Masses to Stop Addiction
Hathras, Uttar Pradesh: An Annual program to rejuvenate spirituality in life was organized by the Rajayoga Meditation centre of Anandpuri Colony. In this program, a rally and a spiritual talk were organized.
The BK students carried out the rally through the streets of Tocchigadh, shouting slogans like ‘A 2.5-inch cigarette and alcohol spoil’, ‘When we quit the five vices, only then the corruption will end’. This caught the attention of the citizens. The women and children participating in the rally carried the flags of Shiva in their hands and urns on their heads.
After the rally, a spiritual talk was delivered at the Shiva Temple in Tochhigadh. In the assembly, BK Shanta, Durgesh, Komal, BK Shweta, Devendri, Om Prakash, Man Singh, Gangasaran, Kusum, Daudayal Aggarwal, Ramprasad, Rajesh Sharma, Prem Singh, Manoj Kumar, and Keshavdev, etc., were present.
BK Shweta sang the song ‘Muskurana sikh lo, gungunana sikh lo (learn to smile, learn to sing)’. BK Shakuntala sang the Vandana (Salutations) to Shiva. Tiny Nancy presented a dance. The flag was also hoisted at the temple. The centre in-charge BK Shanta addressed the audience. Former Foreman Om Prakash Sharma and Former Assistant Treasurer Daudayal Agrawal also narrated their experiences.
——————————————————————————————————————————————————————————–
In Hindi:
हाथरस : जीवन में अध्यात्मिक्ता का संचार करते रहने के लिए वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनंदपुरी कॉलोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा एक रैली एवं प्रवचन का कार्यक्रम तोछीगढ़ में किया गया।
इस मौके पर ब्रह्मावत्स व्यसनों से संबन्धित नारे – ‘ढाई इंच की बीड़ी सिगरेट और शराब पीने से होते खराब एवं जब छोड़ेंगे पाँच विकार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार’ आदि नारे लगते हुये तोछीगढ़ की गलियों से निकले तो लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ। रैली में शामिल महिलाएं और बच्चे शिव ध्वज तथा सिर पर कलश ले कर चल रहे थे। रैली के बाद तोछीगढ़ में शिव मंदिर पर आध्यात्मिक प्रवचन के कार्यक्रम हुआ। सभा में बी के शांता बहन, दुर्गेश बहन, कोमल बहन, श्वेता बहन, देवेन्द्री, ओम प्रकाश, मान सिंह, गंगासरन, कुसुम, दाऊदयाल अग्रवाल, रामप्रसाद, राजेश शर्मा, प्रेम सिंह, मनोज कुमार, केशवदेव आदि उपस्थित थे।
बी के श्वेता बहन ने ‘मुसकुराना सीख लो, गुगुनाना सीख लो’ गीत गाया। शकुंतला बहन ने शिव बाबा की वंदना सुनाई गयी। बालिका नैन्सी ने भावनृत्य प्रस्तुत किया। मंदिर पर ध्वजारोहण भी किया गया। इस मौके पर केंद्र की प्रभारी ब्रहमकुमारी शांता बहन ने सभा को संबोधित किया। पूर्व फोरमैन ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व सहायक कोषाधिकारी दाऊदयाल अग्रवाल ने भी अपने अनुभव सुनाये।