Haryana
Brahma Kumaris Inaugurate New Service Centre
Kadma, Haryana: “The regular practice of Rajayoga Meditation ensures positivity in life, which in turn guarantees happiness,” said senior Rajayogi BK Usha, during the inaugural address of the newly built Rajayoga Meditation Centre in Kadma, Haryana. She shared that the regular practice of Rajayoga Meditation will ensure a change in our lifestyles which will positively affect all aspects of life. She said that Rajayoga teaches us the art of life and its regular practice helps us automatically experience peace, happiness and bliss, since it is the ultimate connection of the self and the Supreme.
Further, she said that, just like the Supreme Father is the Ocean of Happiness, we must too give others the gift of happiness. She said that if we remain connected to the Supreme Being at all times, that it will help maintain the feeling of brotherhood, because Rajayoga helps us change our outlook in life. On the occasion, she asked all present to take a few moments from their life to practice Rajayoga Meditation.
On the occasion, Brahma Kumaris Kadma Centre in Charge, BK Vasudha, said that introspecting and connecting to the Supreme helps us to develop the powers within, working on which helps us steer our lives in the right direction and uplift ourselves and our society. She urged everyone to inculcate the habit of taking a few moments to positively talk to oneself, sitting in the meditation centre.
Naresh Goyal, Head of the Business group; Satveer Sharma, BJP district Vice President, Kadma; Amit Jakhad, Director, Shri Ram Public School and Gram Panchayat, Rambas, honored the BK sisters.
Present amongst the dignitaries were Manoj Sharma, Amit Jakhad, Director, Shri Ram Public School along with many Brahma Kumars and Kumaris.
————————————————————————————————-
कादमा(हरियाणा):–राजयोग मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से जीवन में सकारात्मकता आती है जिससे हमारा जीवन सुखमय बन जाता है यह उद्गार माउंट आबू राजस्थान से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ऊषा दीदी जी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में नवनिर्मित ध्यान योग कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त कीए। उन्होंने कहा की ध्यान योग कक्ष मैं बैठकर हम अगर राजयोग का अभ्यास करेंगे तो अवश्य ही हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा जिसका प्रभाव हर क्षेत्र पर सकरात्मक पड़ेगा । ब्रह्माकुमारी ऊषा ने कहा कि राजयोग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है जिसके अभ्यास से सुख ,शांति, आनंद ,प्रेम की अनुभूति स्वतः प्राप्त होती है क्योंकि राजयोग आत्मा और परमात्मा का मिलन है हम आत्माएं भी परमात्मा की तरह अविनाशी व अनादि हैं जैसे परमात्मा सबको खुशियां बांटता है हमें भी दूसरों को रूहानियत भरी खुशी देते रहना चाहिए ।ब्रह्माकुमारी ऊषा ने कहा की आत्मा का परमात्मा से योग यदि हर समय हमारी स्मृति में रहे तो चारों ओर भाईचारा सदा बना रहेगा क्योंकि राजयोग मेडिटेशन हमारे जीने के नजरिए को बदल देता है राजयोग शिक्षिका ने सभी उपस्थित जनों से अपने दैनिक जीवन में कुछ पल राजयोग अभ्यास के लिए शामिल करने को कहा ।इस अवसर पर कादमा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि हम आत्मचिंतन कर परमात्मा से संबंध जोड़ते हैं तो हमारे अंदर आंतरिक शक्तियों का विकास होता है जो हमें सही दिशा प्रदान करता है जिस पर चलने से हम व हमारे समाज का उत्थान अवश्य होगा । ब्रह्माकुमारी बहन ने उपस्थित जनों से कहा की इस ध्यान योग कक्ष में बैठकर कुछ पल अपने आप से बात करने के लिए अवश्य निकालें। व्यापार मंडल के प्रधान नरेश गोयल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतवीर शर्मा ने ब्रह्माकुमारी उषा दीदी को शाल ओढ़ा कर तथा श्री राम पब्लिक स्कूल स्टाफ व बच्चो, ग्राम पंचायत रामबास ने भी सम्मानित किया ।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश गोयल, बारह हवेली प्रधान रणसिंह ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतवीर शर्मा ,मनोज शर्मा, अमित जाखड़ निदेशक श्री राम पब्लिक स्कूल, ईश्वर मैनेजर, रणधीर बडराई तथा सैकड़ों भाई बहन उपस्थित थे।