Gujarat
Brahma Kumaris Felicitated by Dance Academy
Ahmedabad, Gujarat: The Vinay Dance Academy of Ahmedabad organized a cultural program remembering Sridevi, the Bollywood Film Actress. BK Nandini was invited as the Chief Guest at the occasion. The director of the Academy, Vinay Azad, felicitated her with a shawl and bouquet.
BK Nandini, presenting her words of blessings, explained the meaning of ‘Om Shanti’ and said that the Supreme Soul is the highest Actor and Director of this World Stage. We must develop our inner skills by connecting to this great Actor through Rajyoga Meditation. She extended her best wishes to all actors and the Director, Vinay Azad.
BK Lata presented a Godly offering to the Director.
In Hindi:
हिंदी फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की संस्मरण में विनय डान्स अकादमी, अहमदाबाद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था| अकादमी के डायरेक्टर भ्राता विनय आज़ाद ने पुष्पगुच्छ से स्वागत कर शॉल पहनाकर सम्मानित किया| इस प्रसंग पर ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने आशीर्वचन देते हुए ‘ओमशांति’ महामंत्र का महत्त्व समझाते हुए कहा की परमात्मा इस सृष्टि रंगमंच के सबसे बड़े कलाकार और डायरेक्टर है| उन महान कलाकार से हमें अपने अंदर की कलाओं का विकास राजयोग ध्यानाभ्यास से करना है| कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों का और डायरेक्टर भ्राता विनय आज़ाद को शुभ बधाईयाँ दी| ब्र.कु लता बहन ने प्रभु-प्रसाद भ्राता विनय भाई को अर्पण किया|