Madhya Pradesh
Inauguration of New Rajayoga Centre in Khimlasa
Khimlasa (Madhya Pradesh): Now the citizens of Khimlasa will be able to benefit from the spiritual, meditation, self management, and stress management courses locally and make their lives elevated. They will also be able to learn life skills through Rajayoga. This training shall be offered free of cost. A new centre of Rajayoga Meditation training has been set up in Khimlasa.
Addressing the inauguration ceremony, B K Saroj, Centre Incharge, Bina, said that it is a matter of great joy that a Meditation centre has been set up in Khimlasa like the one in Bina. Now, the wave of yoga, knowledge and spirituality shall flow on this holy land as well. The citizens of the place will be able to elevate their lives taking benefit from these services. BK Kiran, Khurai, said that in the contemporary world people have all comforts but no peace of mind. The practice of Rajayoga makes us peaceful and our thoughts become positive. All can bring peace, joy and bliss in their lives with the practice of Rajayoga Meditation.
BK Narayan said that the signs of the defamation of religion shared in the Gita can all be seen in the contemporary world. As per His promise in the Gita, God has incarnated on the earth. He is giving the true knowledge Himself and through Rajayoga Meditation, He is teaching us to become like Lakshmi and Narayan. BK Guddi said that she considers herself to be fortunate that she found God and her life has become successful. BK Saraswati, Siroj, took everyone towards the inner journey through a Rajayoga Meditation experience.
At this occasion, BK Gayatri, BK Ruchi, BK Madhu, BK Riya, Jitendra Singh Rajput (Advocate from Bina), and the citizens of Bina, Khurai and Ishurvara were present in huge numbers. After the program, everyone invoked God by hoisting God Shiva’s flag.
Rajayoga is an Inward Journey: BK Janki
BK Janki, Centre Incharge Khimlasa, conducting the stage, said that Rajayoga is an inward journey. Through this we can have direct communication with God. Rajayoga makes our life full of divine virtues through the communion of soul with the Supreme Soul. The Brahma Kumaris are imparting this free Rajayoga education in 140 countries at their 8,000 centres worldwide. The objective of the organization is the ‘Transformation of the world through self transformation’ and hence there shall be the Golden Age on this earth one day. More than 12 lakh people have made their lives addiction-free and elevated by joining this organization and hence leading an example for the world. She invited all the citizens to learn free Rajayoga Meditation.
In Hindi:
खिमलासा/बीना (मध्यप्रदेश)। अब खिमलासा में भी नागरिकगण योग-आध्यात्म, मेडिटेशन, स्व प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और समय प्रबंधन के सूत्र सीखकर जीवन को श्रेष्ठ और आदर्शवान बना सकेंगे। साथ ही राजयोग मेडिटेशन के प्रशिक्षण के माध्यम से जीवन जीने की कला को जान सकेंगे। ये सभी प्रशिक्षण नि:शुल्क रहेगा। ब्रह्माकुमारीज़ के नए ईश्वरीय सेवाकेंद्र की शुरुआत खिमलासा में की गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीना से पधारीं सेवाकेंद्र संचालिका बीके सरोज ने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि बीना के बाद अब खिमलासा नगरी में भी ईश्वरीय सेवाकेंद्र की शुरुआत की गई है। अब इस पावन धरा पर योग, ज्ञान और आध्यात्म की गंगा बहेगी। इसका लाभ लेकर यहां के लोग अपना जीवन श्रेष्ठ और आदर्शवान बनाने की ओर अग्रसर होंगे। खुरई से पधारीं बीके किरण ने कहा कि आज लोगों के पास तमाम सुख-सुविधाओं के साधन हैं लेकिन मानसिक शांति नहीं है। राजयोग के अभ्यास से हमारा मन शांत होता है और विचारों में सकारात्मकता आती है। आप सभी राजयोग का अभ्यास सीखकर अपने जीवन को सुख-शांति और आनंदमय बना सकते हैं।
बीके नारायण ने कहा कि गीता में धर्म ग्लानि के जो चिह्न बताए गए हैं वह सभी वर्तमान युग पर हम सभी देख रहे हैं। गीता में अपने वायदे अनुसार परमपिता परमात्मा का दिव्य अवतरण हो चुका है। परमात्मा स्वयं सच्चा गीता ज्ञान और सहज राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देकर हमें नर से नारायण और नारी से श्रीलक्ष्मी बनने की शिक्षा दे रहे हैं। बीके गुड्डी ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं परमात्मा को पाकर मेरा जीवन धन्य हो गया। सिरोंज से पधारीं बीके सरस्वती ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराते हुए गहन शांति की अनुभूति कराई। इस मौके पर बी के गायत्री, बी के रुचि, बी के मधु, बी के रिया, बीना से एडवोकेट जितेन्द्र सिंह राजपूत सहित बीना, खुरई, ईशुरवारा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने शिव ध्वजारोहण कर परमात्मा का आह्वान किया। समापन पर ब्रह्माभोजन हुआ। छोटी बालिकाओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।
अंतर्जगत की यात्रा है राजयोग: बीके जानकी
खिमलासा सेवाकेंद्र संचालिका बीके जानकी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि राजयोग अंतर्जगत की यात्रा है। इस रुहानी यात्रा में हम सीधे परमात्मा से संवाद कर सकते हैं। वह भी एक मात-पिता, बच्चे, सखा की तरह है। राजयोग आत्मा-परमात्मा का मंगल मिलन कराकर जीवन को दिव्यगुण संपन्न बनाता है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा विश्व के 140 देशों में आठ हजार से अधिक ईश्वरीय सेवाकेंद्रों के माध्यम से भारतीय पुरातन संस्कृति आध्यात्म और सहज राजयोग की शिक्षा नि:शुल्क दी जा रही है। संस्थान का उद्देश्य है स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन, हम बदलेंगे हमें देखकर जग बदलेगा और एक दिन इस धरा पर स्वर्णिम दुनिया होगी। आज संस्थान से जुड़कर 12 लाख से अधिक लोगों ने अपना जीवन व्यसनमुक्त और आदर्श बनाया है। जो संयम के आदर्श पथ पर चलकर समाज में एक मिसाल पेश कर रहे हैं। यहां सभी वर्ग के नागरिकगण आकर नि:शुल्क राजयोग का कोर्स सीख सकते हैं।