Connect with us

Jharkhand

Agriculture Minister Inaugurates Farmers Empowerment Campaign

Published

on

Bokaro (Jharkhand): The Brahma Kumaris along with the Rajyoga Education and Research Foundation launched a campaign in Jharkhand aiming to promote prosperity through organic farming.
The campaign — inaugurated at Bokaro by Agriculture Minister Randhir Singh with a candlelighting — will continue across the State, informed Brahma Kumari Tripti.  Organic farming excludes the use of synthetic fertilizers, pesticides and food growth hormones, she said, adding, “We are on the move to empower the farmers by motivating them to opt for organic farming which will help them in being prosperous.”
Under this campaign, volunteers are moving from place to place and explaining to the public how crops also grow energetically without using chemical fertilizers and medicines. Just as human beings perform well with the right encouragement, agricultural crops too respond positively to treatment with natural nutrients, she said.
The campaign will cover Jamtara, Dumka, Godda, Mahgama, Deoghar, Nirsa, Purulia, Silli, Hazaribagh, Keridari and will conclude at Phusro on December 3, informed BK Raju, Vice-Chairperson of the Agricultural and Rural Development Wing. “The dream of new India only can be realized by empowering the farmers,” Raju added.
Our campaign aims to raise awareness among farmers, consumers, and policymakers to end the use of chemicals and to adopt higher standards for the availability of safe organic food. Most pesticides and synthetic fertilizers used in the country are regarded as extremely hazardous and their accumulation could lead to diseases such as cancer, skin and eye irritation, lung damage, infertility and diarrhea, he said.
“We are sure that our campaign will be able to generate a new wave in the field of organic farming and uplift the socio-economic conditions of farmers,” added Raju.
MLA Biranchi Narayan, BK Kusum, BK Poonam, BK Kavita, BK Madhu, BK Rajendra, BK Girish, and Dr. K K Das were present during the event.
In Hindi:
झारखंड किसान सशक्तिकरण अभियान उद्घाटन : बोकारो!
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं उसकी सहयोगी संस्था राज योगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन ने अलग.अलग क्षेत्रों में शाश्वत योगिक खेती की जानकारी देने हेतु किसान सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ दिनांक 22 नवंबर 2018 को झारखंड के बोकारो स्टील सिटी से किया गया !
अभियान के अंतर्गत प्रदेश के चारों दिशाओं से चार दिव्य किसान सेवारत अलग.अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इन अभियानों में ब्रम्हाकुमारी बहने मार्ग में अपने आने वाले गांवों कस्बों को शहरों में कार्यक्रम आयोजित कर किसान एवं ग्रामीण जनों को स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के लिए सकारात्मक चिंतन को अपनाने तथा राजयोग द्वारा व्यसनमुक्ती मूल्य शिक्षा एवं तनाव मुक्त खुशहाल जीवन की जानकारी देंगे !
माउंट आबू से आए ब्रह्मा कुमार राजू भाई जी ने युवा संकल्प के माध्यम से शाश्वत योगिक खेती का पैगाम दिया नेशनल कोऑर्डिनेटर कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ब्रम्हाकुमारी तृप्ति बहन ने वैष्णव का दान मांगा और कहा कि हमें किसानों को सशक्त करने का संकल्प लेना होगा !
हमारे मुख्य अतिथि श्री रणधीर कुमार सिंह कृषि मंत्री झारखंड सरकार ने दीप प्रज्वलित कर अपनी विधिवत उद्घाटन भाषण में किसान सशक्तिकरण हेतु हरसंभव प्रयास करने की तहे दिल से प्रशंसा किया !
विशिष्ट अतिथि विधायक श्री बिरंची नारायण जी ने विज्ञान और अध्यात्म के माध्यम से जीवन जीने को प्रेरित किया और डेंटम वॉल बनवाने के लिए अपने वायदे को सरकार के समक्ष रखने की बात कहीं !
योग के प्रयोग द्वारा खेती को तथा किसान भाइयों को सशक्त बनाने के लिए ब्रह्माकुमार राजेंद्र भाई जी ने अनेको अनेक विधियां बताएं और सभा में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया! सभी गणमान्य नागरिक और सैकड़ों किसान भाइयों.बहनों ने ब्रह्माकुमारीज कि इस सराहनीय प्रयास को भरपूर प्रशंसा की !
बोकारो सेंटर मुख्य संचालिका ब्रह्मा कुमारी कुसुम बहन ने अपने अध्यक्षीय प्रवचन के साथ.साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभी वशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमार भाई बहनों एवं किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापन किया !

Continue Reading

Recent Posts