Connect with us

Chhatisgarh

Brahma Kumaris Celebrate Yoga Day at Bhilai Lake

Published

on

On the occasion of International Yoga Day, a mass Rajayoga meditation for world peace was organised from 5:30 am to 8 am in Bhilai. Through this collective meditation, yogis gave powerful vibrations of peace to the five elements of nature and to all the souls of the world. The Brahma Kumaris placed the statues of Brahma Baba, the founder of the Brahma Kumaris organization, and Saraswati Jagadama, the Mother of the sacrificial fire, in the middle of the pond, where all the BK’s experienced peace by having the vision from them. At the beginning, hundreds of members performed physical yoga at 5:30 a.m., including Kapalbhati, exercise, pranayama and various other postures. Finally, on the directions given by BK Asha, chief coordinator of the local centre, everyone unfurled the flag of Shiva giving the message of unity.

ब्रह्माकुमारिज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विश्व शांति के लिए सामूहिक राजयोग का अभ्यास सड़क-2, सेक्टर 7 स्थित सरोवर में दिनांक १७ जून २०१८ रविवार को प्रातः 5:30 से 8 बजे तक किया गया lजिसमें प्रकृति के पांचों तत्वों एवं विश्व की सर्व आत्माओं को शांति के शक्तिशाली प्रकम्पन दिए गए l  इस अवसर पर एक नवीन प्रयोग करते हुए सभी ब्रह्मावात्सों ने संस्था के यज्ञ पिता ब्रह्मा बाबा और यज्ञ माता जगदम्बा सरस्वती की मूर्तियों को कमल आसन में विराजित कर नाव में तालाब के बीचों बीच रख कर उनसे दृष्टि लेकर शांति की अनुभूति की l

 राजयोग का अभ्यास करते हुए सभी सदस्य गण एक साथ परमात्मा शिव बाबा का आह्वान करते हुए प्रकृति को सकाश दे रहे थे, जिसके फलस्वरुप तालाब परिसर में अभूतपूर्व शक्तिशाली प्रकम्पन फैल रहा था जिससे राहगीर भी इस अद्भुत दृश्य को देख कर कुछ समय के लिए ठहर जाते थे l

 प्रारंभ में उपस्थित सैकड़ों सदस्यों ने प्रातः 5:30 बजे से ही शारीरिक योगाभ्यास किये जिसमें कपालभाती, व्यायाम, प्राणायाम एवं विभिन्न आसन सम्मिलित थे l अंत में स्थानीय सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन जी के निर्देशानुसार सभी सदस्यों ने एक साथ शिव ध्वज लहराकर एकता का सन्देश दिए l

Continue Reading

Recent Posts