Madhya Pradesh
नवरात्री के पावन पर्व के उप्लक्श्य मे मालवा कला मंडल शाजापुर द्वारा विशल चुनरी यात्रा मे ब्रह्मा कुमारी प्रतिभा बहन. को विशेष सम्मान दिया
नवरात्री के पावन पर्व के उप्लक्श्य मे मालवा कला मंडल शाजापुर द्वारा विशल चुनरी यात्रा मे ब्रह्मा कुमारी प्रतिभा बहन. को विशेष सम्मान दिया
कार्यक्रम मे मंचासिन मालवा कला मंडल के संस्थापक भ्राता शिवाजी सोनी, हिंदु उत्सव समीति के अध्यक्स भ्राता रामु सर्रआफ जी, वीधायक भ्राता अरुण भीमावत जी, ब्रह्मा कुमारी प्रतिभा बहन जी, गौशाला संचालक संत बालकदास जी महाराज, अखंड आश्रम के स्वामी विद्यानंद जी महाराज,एवम हनुमान मंदिर के महंत इस्वर दास जी महाराज .
कार्यक्रम मे मा दुर्गा जी की आरती पूजन ब्रह्मा कुमारी प्रतिभा बहन ने किया फिर अन्य अतिथियों ने पूजन किया. फिर शहर मे 21 मीटर लम्बी चुनरी याात्रा निकाली गई जिसमें बैंड बाजो के साथ पुरे रास्ते माताओ बहनो ने गर्बा कीया जीसका वासियों ने फुल मालाओं से खूब स्वागत किया जो यात्रा का विशेष आकर्षण रही. यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये महालक्स्मी माता मंदीर पहुची जहा महालक्स्मी माता जी को चुनरी चडाइ गइ ओर माताओ बहनो ने गर्बा खुब गर्बा किया एवम वही कार्यक्रम का समापन किया गया
